अगली ख़बर
Newszop

IND vs BAN: Abhishek Sharma बन सकते हैं T20 Asia Cup के सिक्सर किंग, दुबई में धमाल मचाकर तोड़ सकते हैं Rahmanullah Gurbaz का महारिकॉर्ड

Send Push
image

Abhishek Sharma Record: भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बुधवार, 24 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। खास बात ये भी है कि 25 वर्षीय अभिषेक के पास टी20 एशिया कप के इतिहास का सिक्सर किंग बनने का भी सुनहरा मौका है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में अभिषेक शर्मा अगर बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की धुलाई करते हुए 4 छक्के लगाते हैं तो वो इस टूर्नामेंट में अपने 16 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पछाड़ते हुए टी20 एशिया कप के इतिहास के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ीबन जाएंगे।

जान लें कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ 8 मैचों में 15 छक्कों के साथ इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद हैं, वहीं अभिषेक शर्मा 4 मैचों में 12 छक्कों के साथ इस रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे पायदान पर बने हुए हैं। गौरतलब है कि अभिषेक के पास सिर्फ 5 मैचों में टी20 एशिया कप के इतिहास का सिक्सर किंग बनने का मौका है।

टी20 एशिया कप में सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान) - 8 मैचों में 15 छक्के

बाबर हयात (हांगकांग) - 8 मैचों में 14 छक्के

नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान) - 8 मैचों में 13 छक्के

अभिषेक शर्मा (भारत) - 4 मैचों में 12 छक्के

रोहित शर्मा (भारत) - 4 मैचों में 12 छक्के

ये भी जान लीजिए कि भारत का ये युवा स्टार बल्लेबाज़ टी20 एशिया कप 2025 में गज़ब की फॉर्म में दिखा और अब तक देश के लिए टूर्नामेंटमें 4 मैचों में 43.25 की औसत और 208.43 की स्ट्राइक रेट से 173 रन ठोक चुका है। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे 12 छक्के और 17 चौके लगाए हैं। ऐसे में अगर आज दुबई के मैदान पर अभिषेक, गुरबाज़ का रिकॉर्ड तोड़करइस टूर्नामेंट के इतिहास के सिक्सर किंग भी बन जाते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें