अगली ख़बर
Newszop

Women's World Cup में इंग्लैंड की हुई धमाकेदार शुरुआत, गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका को 10 विकेटों से रौंदकर जीता मैच

Send Push
image

ENG-W vs SA-W, ICC Women#39;s World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 03 सितंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां इंग्लिश टीम ने अपने प्रदर्शन से तबाही मचा दी और साउथ अफ्रीका (ENG-W vs SA-W) के खिलाफ महज़ 14.1 ओवर में 70 रनों का लक्ष्य हासिल करके 10 विकेटों से शानदार जीत हासिल की।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस मुकाबले में इंग्लिश कैप्टन नेट साइवर ब्रंट ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 20.4 ओवर में सिर्फ 69 रनों के स्कोरपर ढेर कर दिया। इंग्लिश टीम के लिए लिन्से स्मिथ सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

लिन्से स्मिथ के अलावा नेट साइवर ब्रंट (3 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट), सोफी एक्लेस्टोन (6 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट) और चार्ली डीन (3.4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट) ने 2-2 विकेट हासिल किए, वहीं लॉरेन बेल ने भी 3 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 24 रन खर्चे और एक विकेट चटकाया।

बात करें अगर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की तो टीम के 10 खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर परपवेलियन लौटे, वहीं विकेटकीपर बैटर सिनालो जाफ़्टा ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 22 रन बनाए।

England take down South Africa with a stunning bowling show to get off the mark at #CWC25 #ENGvSA : https://t.co/pfQP8RnrkM pic.twitter.com/QvwKwCtvEk

mdash; ICC (@ICC) October 3, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

यहां से अब इंग्लिश टीम के सामने जीत हासिल करने के लिए 70 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टैमी ब्यूमोंट (35 गेंदों पर 21 रन) और एमी जोन्स (50 गेंदों पर 40 रन) की सलामी जोड़ी के बीच 14.1 ओवर में 73 रनों अटूट साझेदारीहुई और इस तरह इंग्लैंड ने ये मैच पूरे 10 विकेटों से जीता। कुल मिलाकर इंग्लैंड ने ODI वर्ल्ड कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत कर दी है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें