भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के मुख्य कोच खालिद जमील ने बुधवार को संभावित 23 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। इसमें पूर्व कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री का नाम नहीं था।
सुनील छेत्री ने मार्च 2025 में संन्यास से वापसी करते हुए एएफसी एशियाई कप 2027 क्वालीफायर खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उनका नाम फीफा अंतर्राष्ट्रीय विंडो के 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन 23 खिलाड़ियों की सूची से उन्हें बाहर कर दिया गया है।
तीन एएफसी एशियाई कप खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हाल में संपन्न सीएएफए नेशंस कप का भी हिस्सा नहीं थे।
भारत को 18 नवंबर को ढाका के नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ एएफसी एशियन कप 2027 का फाइनल राउंड क्वालीफायर मैच खेलना है। टीम गुरुवार से बेंगलुरु में शिविर लगाएगी और 15 नवंबर को ढाका के लिए रवाना होगी। संभावित खिलाड़ियों में मोहम्मद सनान को शामिल किया गया है।
नवंबर फीफा विंडो के लिए ब्लू टाइगर्स टीम के संभावित खिलाड़ियों की सूची:
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, ऋतिक तिवारी, साहिल।
डिफेंडर: आकाश मिश्रा, अनवर अली, बिकास युमनाम, हिंगथनमाविया राल्टे, मुहम्मद उवैस, प्रमवीर, राहुल भेके, संदेश झिंगन।
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, ऋतिक तिवारी, साहिल।
Also Read: LIVE Cricket Scoreफॉरवर्ड: इरफान यदवद, लल्लियानजुआला चांगटे, मोहम्मद सनन, रहीम अली, विक्रम प्रताप सिंह।
Article Source: IANSYou may also like

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित

उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 28 लोग गिरफ्तार

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन




