Sri Lanka vs Afghanistan Pitch Report, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का 11वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार, 18 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi Pitch Report
अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम एक ऐसा क्रिकेट ग्राउंड है जहां टी20 इंटरनेशनल में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना खूब पसंद करती है। जान लें कि इस मैदान पर अब तक 95 टी20I मैच खेले गए हैं जिसमें से 51 रन चेज़ और 44 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 137 रन रहा है।
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में अब तक यहां पांच मुकाबले हुए हैं जिसमें से तीन रन डिफेंड और दो रन चेज़ करने वाली टीमों ने जीते हैं। ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर आखिरी मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुआ था जिसमें बांग्लादेश ने 155 रनों का टारगेट डिफेंड करते हुए 8 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में 40 ओवर के खेल में पूरे 300 रन बने और 15 विकेट गिरे।
You may also like
आईफोन 17 सीरीज की शुरुआती सफलता के कारण 2025 में सालाना आधार पर एप्पल की बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि होगी : विश्लेषक
टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी, सिर्फ एक मैच ही जीता पाकिस्तान
राहुल गांधी का ट्रंप के नए वीजा शुल्क पर केंद्र सरकार पर हमला
Agra Illegal Conversion Gang: आगरा के धर्मांतरण गैंग का आतंकियों से रिश्ता!, जानिए जांच में और क्या पता चला
धर्मेंद्र की सफलता के पीछे छिपा मीना कुमारी का दर्द: जानें क्या हुआ?