पुरुषों के एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली, लेकिन महिला विश्व कप 2025 से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनका फोकस सिर्फ खेल पर है। भारत के ड्रेसिंग रूम में इन सब बातों का जिक्र तक नहीं होता। खिलाड़ी सिर्फ उतना ही नियंत्रित कर सकते हैं, जितना उनके हाथ में हो।महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 5 सितंबर को हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। क्रिकेट के महाकुंभ से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरमनप्रीत कौर ने कहा, "फिलहाल हमारा मुख्य फोकस ओपनिंग मैच पर है। ओपनिंग गेम किसी भी टीम के लिए बेहद अहम होता है। सभी टीमें समान रूप से अहम हैं। हम यहां क्रिकेट खेलने के लिए मौजूद हैं। क्रिकेट पर ही हमारा मुख्य फोकस है।" जब हरमनप्रीत कौर से भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "एक क्रिकेटर के नाते हम सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हो। मैं ये सब चीजें नहीं सोचती। हम ड्रेसिंग रूम में इन सब बातों का जिक्र तक नहीं करते।" हरमनप्रीत इस टूर्नामेंट में खेल रही सभी टीमों को खिताब जीतने का दावेदार मानती हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सभी टीमों के पास फाइनल खेलने की क्षमता है। सर्वश्रेष्ठ टीम ही इस वर्ल्ड कप को जीतेगी।" जब हरमनप्रीत कौर से भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "एक क्रिकेटर के नाते हम सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हो। मैं ये सब चीजें नहीं सोचती। हम ड्रेसिंग रूम में इन सब बातों का जिक्र तक नहीं करते।" Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम 30 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगी, जिसके बाद अगले मैच में उसका सामना पाकिस्तान से होगा। महिला विश्व कप 2025 का खिताबी मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस विश्व कप को अपने नाम करेगी। Article Source: IANS
You may also like
11-15 अक्टूबर के बीच इंडो-नेपाल यूथ गेम्स चैंपियनशिप को तैयार नेपाल का पोखरा स्टेडियम
भारतीय उच्चायोग ने लंदन में गांधी की प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ को बताया शर्मनाक, कार्रवाई की मांग
भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन से दिल्ली में शोक की लहर
Womens World Cup: हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार, बोलीं- 'हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका'
ग़ज़ा पर ट्रंप और नेतन्याहू का नया 'प्लान' क्या है