भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ताजा आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। चक्रवर्ती भारत के तीसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इस फॉर्मेट में उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की थी।
चक्रवर्ती पिछले 12 महीनों में भारत की टी-20 टीम में एक मुख्य खिलाड़ी बन गए हैं। लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पछाड़कर टॉप पर पहुंचने में मदद मिली है।
इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले चक्रवर्ती का मौजूदा एशिया कप में प्रदर्शन ठीकठाक रहा। उन्होंने पाकिस्तान औऱ यूएई के खिलाफ हुए मैच को मिलाकर 2 विकेट लिए। हालांकि वह इन मुकाबलों में किफायती रहे।
जैकब डफी फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं औऱ वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
You may also like
प्रियंका गांधी ने भारत की फिलिस्तीन नीति पर उठाए सवाल
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद दी खिलाड़ियों को चेतावनी
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में शानदार शुरुआत की
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, बिना हाथ मिलाए छोड़ी मैदान
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO