पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। पहला टी-20 इंटरनेशनल कल यानि 28 अक्तूबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तानके व्हाइट-बॉल हेड कोच, माइक हेसन ने कन्फर्म किया है कि स्टार बैटर बाबर आज़म साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20सीरीज़ में तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे।
बाबर आजम लगभग एक साल बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं औऱ फैंस की निगाहें इस स्टार बैटर पर होंगी।पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेशन के दौरान रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए, हेसन ने टीम के हालिया सेलेक्शन कॉल्स और बाबर को शामिल करने के तरीके पर रोशनी डाली। ओपनर फखर ज़मान को घरेलू क्रिकेट में अपनी टेक्निक पर काम करने के लिए टी-20सेटअप से ब्रेक दिया गया जिससेपूर्व कप्तान की वापसी का रास्ता खुल गया।
जियोसुपर के मुताबिक हेसन ने कहा, मैं निश्चित रूप से उनके सेलेक्शन का समर्थन करता हूं, फखर ज़मान को फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भेजा जाना चाहिए। हमने उनसे बात की हैऔर वोवन-डे सीन में वापस आना चाहते हैं, इसलिए हमने उन्हें अपनी टेक्निक को वापस उस जगह पर लाने के लिए टी-20से थोड़ा ब्रेक दिया है जहां वोहोना चाहते हैंऔर मैं इसका सच में सपोर्टिव रहा हूं।
कोच ने कहा कि बाबर का अनुभव और फॉर्म उन्हें नंबर तीन की अहम पोजीशन के लिए एकदम सही बनाता है। येरोल उनके पिछले ओपनर से थोड़ा अलग है। हेसन ने कहा, इससे एक और टॉप-ऑर्डर खिलाड़ी के लिए मौका बना और बाबर को टीम में वापस लाने का येएक शानदार मौका है। उनके तीसरे नंबर पर बैटिंग करने की संभावना है, इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि वोइस रोल में अच्छा कर पाएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि बाबर का आखिरी टी-20 इंटरनेशनलमैच दिसंबर 2025 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ थाऔर उनकी वापसी ने उन फैंस में उत्साह जगा दिया है जो उन्हें एक बार फिर पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप की अगुआई करते हुए देखना चाहते हैं। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20सीरीज मंगलवार, 28 अक्टूबर को रावलपिंडी में शुरू होगी। सलमान अली आगा की लीडरशिप में पाकिस्तान, एशिया कप के निराशाजनक कैंपेन के बाद मजबूती से वापसी करना चाहेगा, जहां वोभारत से हार गए थे।
You may also like

छठ पूजा के दौरान चंदौली में बड़ा हादसा, सेल्फी लेने के चक्कर में नाव डूबी, 3 लोग लापता

Love Jihad: मुंबई में 'लव जिहाद' का नया ट्रेंड, मां-बाप के मोबाइल पर बेटी ने भेजा मुस्लिम लड़के के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का एग्रीमेट, मचा बवाल

किसी भी राजनीतिक दल ने एसआईआर का विरोध नहीं किया : सीईसी ज्ञानेश कुमार

बिहार चुनाव 2025: बक्सर सीट पर कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक या प्रशांत किशोर जीत बिगाड़ेंगे खेल?

एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता है ये दो` मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल




