नेपाल के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कई स्टार खिलाड़ियों सहित कप्तान शाई होप को आराम दिया गया है और बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में सिलेक्टर्स ने पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी है।
पांच अनकैप्ड खिलाड़ी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अकीम ऑगस्टे, बल्लेबाजी ऑलराउंडर नवीन बिदाईसी, लेग स्पिनर जिशान मोटारा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स और विकेटकीपर-बल्लेबाज आमिर जंगू हैं। टीम में करीमा गोरे भी हैं, जिन्होंने अमेरका के लिए 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन वेस्टइंडीज के लिए खेलना बाकी है।
होसेन के अलावा, टीम के अनुभवी सदस्यों में फैबियन एलन, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स शामिल हैं।
वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 27 सितंबर को होगा। इसके बाद आखिरी गो मुकाबले क्रमश: 28 सितंबर और 30 सितंबर को होंगे। सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
नेपाल के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम ऑगस्टे, नवीन बिडाइसे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, जिशान मोटारा, रेमन सिमंड्स और शमर स्प्रिंगर
You may also like
रेड ईगल डिवीजन का 1965 के युद्ध नायकों के सम्मान में साइकिल अभियान संपन्न
बगराम एयरबेस को क्यों पाना चाहते हैं ट्रंप, यह चीन के लिए टेंशन क्यों?
हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण और घरेलू नुस्खे: बंद धमनियां करेंगी साफ
गुजरात: ये लोग क्यों बन रहे हैं क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा, ये कितना ख़तरनाक होता है?
कैरी एडवर्ड्स: ChatGPT से मिली लॉटरी जीतने वाली महिला ने किया दान