Next Story
Newszop

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से लेना चाहते हैं संन्यास, BCCI ने किया पुनर्विचार करने का अनुरोध

Send Push
image

विराट कोहली (Virat Kohli Test) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रैस से बताया कि उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को जानकारी दे चुके हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा आने वाला है। इसको लेकर उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।rdquo;

बता दें कि कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। भारतीय सिलेक्टर्स जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकते हैं। इस सीरीज की शुरूआत 20 जून से होगी।

अगर कोहली अपना मन नहीं बदलते हैं, तो भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ काफी हद तक अनुभवहीन मिडल ऑर्डर के साथ उतरना पड़ेगा, जिसमें केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल टॉप पर होंगे, और बाद में लोअर ऑर्डर में ऋषभ पंत खेलेंगे।

Shockingmdash;If It#39;s True! #ViratKohli #TestCricket pic.twitter.com/WtClpJLyhI

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 10, 2025

36 साल के कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। पिछले पांच सालों में उनकी औसत काफी गिरी है, इस दौरान उनके बल्ले से 37 मैच में तीन शतकों की बदौलत 1990 रन आए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौर पर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, पांच टेस्ट में 23.75 की औसत से रन आए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि पिछले साल वेस्टइंडीज में भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि आईपीएल 2025 में वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और 11 मैच में 143.46 की स्ट्राईक रेट से 505 रन बनाए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now