मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे की फिफ्टी की मदद से 176 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारियों के दम पर 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से मुंबई अंकतालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई, जबकि चेन्नई आखिरी पायदान पर ही बनी हुई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए IPL 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाए। चेन्नई के लिए 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू मैच में शानदार 32 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 35 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली और शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 50 रन जड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। दीपक चाहर, अश्वनी कुमार और मिचेल सैंटनर को 1-1 सफलता मिली, जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या और अन्य गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने शुरू से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। रायन रिकेलटन और इम्पैक्ट प्लेयर रोहित शर्मा ने मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। मुंबई ने पावरप्ले में ही बिना कोई विकेट गंवाए 62 रन जोड़ लिए। पहला विकेट 7वें ओवर में गिरा जब रायन रिकेलटन (24 रन) को रवींद्र जडेजा ने आउट किया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रोहित के साथ मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और अंत तक 44 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के लिए यह दिन बेहद खराब रहा रवींद्र जडेजा के अलाबा कोई भी गेंदबाज विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजों को रोक नहीं सका। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने अपने 8वें मुकाबले में चौथी जीत हासिल की और अंकतालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन में आठवें मैच में छठी हार झेलनी पड़ी और टीम अंतिम पायदान पर ही बनी रहेगी।
You may also like
जो समझते हैं महाभारत को झूठ वो देख लें महाभारत को सच साबित करने वाले ये 9 जिन्दा सबूत ∘∘
शनिदेव पर क्यों चढ़ाया जाता है सरसो का तेल..? क्या है इसका वैज्ञानिक और धार्मिक कारण, जानकर हो जायेंगे हैरान ∘∘
हर महीने इतना कमाते हैं बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, हैरान कर देगी कुल संपत्ति ∘∘
शनिवार से मार्गी हुए देव गुरु वृहस्पति, इन राशि के जातकों के लिए खुल गए तरक्की के द्वार…
Horoscope for April 21, 2025: What the Stars Hold for You Today