India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मंगलवार (30 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। दीप्ति ने पहले बल्लेबाजी में 53 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके जड़े। वहीं फिर गेंदबाजी में कोटे के दस ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए।
ऐसा करने वाली पहली भारतीय
दीप्ति पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने दो बार एक वनडे मैच में पचास या उससे ज्यादा रन और तीन या उससे ज्यादा विकेट विकेट लिए हैं। इससे पहले उन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। उनके अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स और शिखा पांडे ने एक-एक बार ऐसा किया है।
वनडे वर्ल्ड कप में यह कारनामा करने वाली भी वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
एक वनडे में भारतीय महिला टीम के लिए 50 से अधिक स्कोर और 3 विकेट
86 और 4/3 - जेमिमाह रोड्रिग्स बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2023
59 और 3/19 - शिखा पांडे बनाम साउथ, बेंगलुरु, 2014
51* और 3/20 - दीप्ति शर्मा बनाम आयरलैंड, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
53 और 3/54 - दीप्ति शर्मा बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी, 2025 विश्व कप
Deepti Sharma becomes the FIRST Indian woman with 50+ runs and 3+ wickets in a World Cup match.#INDvsSL pic.twitter.com/HMuyWVMFwN
mdash; Kausthub Gudipati (@kaustats) September 30, 2025नीतू डेविड को पछाड़ा
दीप्ति भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में नीतू डेविड को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गई हैं। उनके इस मैच के बाद 112 पारियों में 143 विकेट हो गई हैं, वहीं डेविड के नाम 97 पारी में 141 विकेट दर्ज हैं। 203 पारी मे 255 विकेट के साथ पूर्व गेंदबाज झूलन गोस्वामी पहले नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारतीय टीम ने श्रीलंका को 59 रन से हरा दिया। बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 47 ओवर प्रति पारी की गई और पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई।
You may also like
पीकेएल-12 : आखिरी रेड में हरियाणा स्टीलर्स को फिर मिली करीबी हार, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1 प्वाइंट से दर्ज की रोमांचक जीत
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या` आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
लेनी है कार की बढ़िया माइलेज तो` अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को` मान बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
कंजूस पति की कहानी: दया और उदारता का पाठ