The Hundred Women's 2025 Final: द हंड्रेड वुमेंस 2025 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बीते रविवार, 31 अगस्त को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला गया था जहां नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers Women) की टीम ने सदर्न ब्रेव (Southern Brave Women) के खिलाफ अपनी इनिंग की 88 गेंदों पर 116 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने द हंड्रेड के इतिहास (मेंस और वुमेंस दोनों) में पहली बार चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि साल 2025 के फाइनल में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने सदर्न ब्रेव की टीम को 100 गेंदों की इनिंग में 115 रनों पर रोका। सदर्न ब्रेव के लिए डैनी वैट (20 गेंदों पर 25 रन), सोफी डिवाइन (28 गेंदों पर 23 रन), फ्रेया कैंप (17 गेंदों पर 26 रन), और मैडी विलियर्स (11 गेंदों पर नाबाद 17 रन) ने कुछ अच्छी पारी खेली। वहीं नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए केट क्रॉस और एन्नाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट और लुसी हिघम ने एक विकेट चटकाया। यहां से अब नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के सामने द हंड्रेड का अपना पहला टाइटल जीतने के लिए 116 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम की स्टार खिलाड़ी निकोला कैरी (25 गेंदों पर नाबाद 35 रन), एन्नाबेल सदरलैंड (25 गेंदों पर बनााद 28 रन), और फीबी लिचफील्ड (13 गेंदों पर 26) ने शानदार पारी खेली, जिसके दम पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने अपनी इनिंग की 88 गेंदों पर 116 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया। बता दें कि इस दौरान सदर्न ब्रेव के लिए सोफी डिवाइन, मैडी विलियर्स और क्लो ट्रायॉन ही एक-एक सफलता हासिल कर सकी। #TheHundredFinal pic.twitter.com/eNG1n31BtL — The Hundred (@thehundred) August 31, 2025 ये भी जान लीजिए कि द हंड्रेड 2025 के फाइनल के लिए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की स्टार खिलाड़ी निकोला कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने अपनी टीम के लिए फाइनल मैच में बॉलिंग करते हुए 20 गेंदों पर सिर्फ 25 दिए, और बैटिंग करते हुए 25 गेंदों पर 5 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। वहीं टीम की एक और स्टार खिलाड़ी फीबी लिचफील्ड को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिन्होंने सीजन में 292 रन बनाए। Northern Superchargers lift #TheHundred trophy for the first time! #TheHundredFinal pic.twitter.com/L6lbSTxYEB — The Hundred (@thehundred) August 31, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreएक बार फिर बता दें कि नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए ये द हंड्रेड के इतिहास (मेंस और वुमेंस दोनों) का पहला टाइटल हैं।
You may also like
उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही: रेड और ऑरेंज अलर्ट का अलार्म!
पवन सिंह जैसे मर्दों को यह क्यों लगता है कि वे किसी भी महिला को कहीं भी छू सकते हैं?- ब्लॉग
इन` कामों को करने से रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत
महाराष्ट्र: मराठा आंदोलन पर बॉम्बे हाईकोर्ट में स्पेशल सुनवाई, वकील ने राजनीतिक हस्तक्षेप पर जताई चिंता
चीन:2025 में समर फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस लगभग 12 अरब युआन हुआ