Smriti Mandhana And Pratika Rawal Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने इतिहास रचते हुए ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई और जोड़ी नहीं कर पाई। इस साल दोनों ने मिलकर सबसे ज्यादा रन जोड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 25 साल पुरानी साझेदारी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। मंधाना-रावल की जोड़ी भारत के लिए एक भरोसेमंद सलामी जोड़ी बनकर उभरी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने रविवार (14 सितंबर) को मुल्लांपुर में पहले वनडे में नया इतिहास रच दिया। दोनों ने मिलकर 2025 में अब तक 958 रन की साझेदारी कर ली है, जो किसी भी विकेट के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लिसा कीग्टले के नाम था, जिन्होंने साल 2000 में 905 रन जोड़े थे। मंधाना और रावल ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 130 गेंदों में 114 रन की साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं प्रतीका रावल ने 96 गेंदों पर 64 रन जड़े और टीम को मजबूत नींव दी। यह जोड़ी भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में 5वीं बार शतकीय साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी भी बन गई है। इससे पहले जया शर्मा और करुणा जैन, जया शर्मा और अंजू जैन ने भी पांच-पांच बार 100+ रन की साझेदारी की थी। मंधाना और रावल ने सिर्फ 15 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया। रावल और मंधाना के अलावा हरलीन देओल ने 57 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली। वहीं निचले क्रम से ऋचा घोष (25 रन) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 20 रन) ने अहम योगदान दिया। Also Read: LIVE Cricket Score ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में मेगन स्कट ने 2 विकेट लिए, जबकि किम गार्थ, एलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा और एनाबेल सदरलैंड को 1-1 सफलता मिली।
You may also like
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, 28 अन्य घायल
बंद कमरे में विधवा बहू कर रही` थी ऐसी हरकत, देखते ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव
कब्रिस्तान के पास मानव कंकाल के साथ` खेलती कूदती दिखी महिला, नजारा देख डर गऐ राहगीर
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर` ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
विशाल मेगा मार्ट में लगी भयंकर आग