Next Story
Newszop

IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा SIX जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, गेल- डी विलियर्स नहीं ये खिलाड़ी है नंबर 1

Send Push
image

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16 गेंदों मे 26 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। आइए जानते हैं आईपीएल में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी।

विराट कोहली

आईपीएल में एक स्टेडियम पर सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले नंबर पर है। कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2152 गेंदों में 130 छक्के जड़े हैं।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों में 976 गेंदों में 127 छक्के जड़े हैं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।

एबी डी विलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों में 1216 गेंदों में 118 छक्के जड़े हैं।

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों में 1715 गेंदो में 102 छक्के जड़े हैं। वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड हैं।

कीरोन पोलार्ड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मुकाबलों में 787 गेंदों में 85 छक्के जड़े। बता दें कि पोलार्ड पूरे आईपीएल करियर में मुंबई के लिए ही खेले।

Most 6s at a venue in IPL 130 - Kohli, Chinnaswamy (2152 balls) 127 - Gayle, Chinnaswamy (976) 118 - ABD, Chinnaswamy (1216) 102 - Rohit, Wankhede (1715) 85 - Pollard, Wankhede (787) 84 - Russell, Eden (512) 77 - MSD, Chepauk (1058) 72 - Warner, Hyd (1011) 58 - Pant, Kotla (611)

mdash; Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 18, 2025
Loving Newspoint? Download the app now