श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के लिए 18 सितंबर का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। मैच के दौरान ना सिर्फ उन्हें एक ओवर में पांच छक्के लगे बल्कि उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आई।वेल्लालागेके पिता सुरंगा वेल्लालागे का गुरुवार 18 सितंबर को निधन हो गया। येदुखद घटना उस समय हुई जब वेल्लालागे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का मुकाबला खेल रहे थे।
सुरंगा वेल्लालागेका गुरुवार, 18 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।कोच सनथ जयसूर्या और टीम मैनेजर ने वेल्लालागेको उनके पिता सुरंगा वेल्लालागेके निधन की सूचना दी थी। जब मैनेजर उन्हें मैदान से ले जा रहे थे, तब जयसूर्या 22 वर्षीय स्पिनर को सांत्वना देते भी देखे गए। अब, एक वीडियो सामने आया है जिसमें पत्रकारों ने येखबर मोहम्मद नबी को दी और वो ये खबर सुनकर हैरान रह गए।
नबी ने श्रीलंका के इस स्पिनर को एक ओवर में पांच छक्के जड़े थे। जैसे ही रिपोर्टर ने नबी कोयेखबर सुनई तो वो स्तब्ध रह गए और उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की। वायरल वीडियो में रिपोर्टर नबी के पास जाकर कहता है,दुनिथ वेल्लालागेके पिता का निधन हो गया है। इसके बाद मोहम्मद नबी कहते हैं, पिता? कैसे? फिर रिपोर्टर बताता है,मैच के ठीक बाद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। मोहम्मद नबी हैरानी से पूछते हैं,सच में?
The moment reporters told Mohammad Nabi about passing away of Dinuth Wellalage Father due to heart attack. Reporter told him that it happened during mid break of the match sri lankan team told wellalage after the game.pic.twitter.com/OQT30OqvSE
mdash; Rajiv (@Rajiv1841) September 18, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइस दुखद घटना के बाद वेल्लालागे के अब एशिया कप 2025 के बाकी मुकाबलों में खेलने को लेकर संदेह है। बता दें कि श्रीलंका को अभी एशिया कप में कम से कम तीन मैच औऱ खेलने हैं।20 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ और 26 सितम्बर को भारत के खिलाफ उनके ये अहम मैच होने वाले हैं और अगर वेल्लालागे ये मैच नहीं खेलते तो ये श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर होगी।
You may also like
मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया
स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना ने की मांग, 'यासीन मलिक के कबूलनामे के बाद होनी चाहिए सख्त कार्रवाई'
तुला राशिफल: 20 सितंबर को चमकेगी किस्मत, लेकिन पैसों को लेकर रहें सावधान!
सहदेवी: खेतों में उगने वाली` ये जड़ी-बूटी है लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
धनु राशि वाले तैयार हो जाओ! 20 सितंबर को किस्मत चमकेगी या आएगी मुसीबत?