टी20 टीम से अपनी ओपनिंग पोजिशन खोने के बाद संजू सैमसन ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है। अब टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले संजू ने बताया कि वह किसी भी रोल के लिए तैयार हैं और टीम के हित में जो भी ज़रूरी होगा, वो करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस टीम में सिर्फ ओपनर्स फिक्स हैं, बाकी सभी बल्लेबाजों को हर स्थिति के लिए तैयार रहना होता है। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अपने बल्लेबाजी क्रम पर खुलकर बात की। संजू, जो पहले अभिषेक शर्मा के साथ भारत के ओपनिंग पार्टनर हुआ करते थे, अब शुभमन गिल की वापसी के बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 2024 में शानदार फॉर्म में रहने वाले संजू ने बतौर ओपनर 12 पारियों में तीन शतक लगाए थे और 180.16 की स्ट्राइक रेट से 436 रन बनाए थे। लेकिन एशिया कप से ठीक पहले जब शुभमन गिल टीम में लौटे, तो सैमसन को ओपनिंग से हटाकर बीच के क्रम में भेज दिया गया। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सैमसन ने कहा, “सच कहूं तो मैंने अलग-अलग टीमों के लिए अलग-अलग रोल निभाए हैं। मैं इस टीम का बहुत समय से हिस्सा हूं और हर स्थिति में खेलने के लिए तैयार रहा हूं। कभी ओपन किया है, तो कभी फिनिशर का रोल निभाया है। अब मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहा हूं। इस टीम में सिर्फ ओपनर्स फिक्स हैं, बाकी सबको हर स्थिति में तैयार रहना पड़ता है।” VIDEO: SanjuSamson is confident that he can adapt to any batting role as TeamIndia gear up for the 1st T20I vs AustraliaAUSvIND1st T20I LIVE NOW https://t.co/nKdrjgZhG pic.twitter.com/kJiwbmGopA Star Sports (StarSportsIndia) October 29, 2025 बता दें कि एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई थी, जिससे टीम की पारी संभल पाई थी। हालांकि दुबई और अबूधाबी की धीमी पिचों पर उन्हें लय हासिल करने में थोड़ी मुश्किल हुई थी। Also Read: LIVE Cricket Scoreवहीं अगर पहले टी20 मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 9.4 ओवर में 97/1 रन बना लिए थे। अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर 19 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने 35 गेंदों में 62 रनों की नाबाद साझेदारी की। लेकिन तभी बारिश ने मैच बिगाड़ दिया और मुकाबले को रद्द करना पड़ा।
You may also like

Ghosi Assembly Seat: क्या जगदीश शर्मा की घोसी पर अरुण कुमार का बेटा कर लेगा कब्जा? 38 साल तक रहा एक ही परिवार का राज

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती : 1 से 15 नवम्बर तक प्रदेशभर में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

पीकेएल-12 (क्वालीफायर-2) : आदित्य-अजीत की जोड़ी ने पुनेरी पल्टन को फाइनल में पहुंचाया, 31 अक्टूबर को दिल्ली से होगी टक्कर

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होगी यूनिटी मार्चः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

अरुणाचल प्रदेश : राज्यपाल ने युवाओं से बदलाव का वाहक बनने का आग्रह किया




