New Delhi: आईपीएल 2025 में बुधवार का दिन काफी खास होने वाला है क्योंकि ये इस सीजन प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम का नाम तय कर सकता है। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच वानखेड़े में होने जा रहा ये मैच डीसी के लिए वर्चुअल नॉकआउट जैसा होगा। यदि डीसी को इस मैच में हार मिली तो उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे और एमआई अपनी जगह पक्की कर लेगी। आइए उन आंकड़ों पर डालते हैं निगाह जिनका इस मैच में असर देखने को मिल सकता है। वानखेड़े में डीसी का खराब रिकॉर्ड आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए डीसी को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टीम की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। एमआई के खिलाफ अब तक खेले गए 36 आईपीएल मुकाबलों में डीसी ने 16 जबकि एमआई ने 20 मैच जीते हैं। वानखेड़े में यह अंतर और भी बढ़ जाता है, जहां दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं, जिनमें से मुंबई ने सात और डीसी ने केवल तीन मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर डीसी का कुल रिकॉर्ड भी चिंता का विषय है। 18 मैचों में केवल छह जीत और 12 हार, यानी जीत का प्रतिशत केवल 33.3%। एमआई को केएल राहुल से बचना होगा इस मुकाबले से पहले सभी निगाहें केएल राहुल पर टिकी होंगी। एमआई के खिलाफ उनका आईपीएल रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 19 पारियों में 74.23 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से कुल 965 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। यह किसी भी टीम के खिलाफ 15 से अधिक पारियों में उनका सर्वश्रेष्ठ औसत है। वानखेड़े स्टेडियम पर भी उनका प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है जहां उनका औसत 63.4 का है। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में राहुल आईपीएल में लगातार रन बनाते आए हैं। उन्होंने ओपनर के रूप में 101 पारियों में 50.3 की औसत से 4372 रन बनाए हैं, जिसमें 36 अर्धशतक और पांच शतक शामिल हैं। अक्षर पटेल बनाम एमआई के राइट हैंडर्स एमआई के दाएं हाथ के बल्लेबाजों और अक्षर पटेल के बीच की टक्कर इस मुकाबले का एक और अहम पहलू होगी। अक्षर का रोहित शर्मा के खिलाफ रिकॉर्ड खासा प्रभावशाली रहा है। उन्होंने रोहित को तीन बार आउट किया है और रोहित की स्ट्राइक रेट भी उनके खिलाफ केवल 91 की रही है। यही नहीं अक्षर ने सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को भी अपनी सटीक गेंदबाजी से दबाव में रखा है। सूर्यकुमार ने 11 पारियों में अक्षर के खिलाफ 60 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट केवल 88 की रही है। वहीं हार्दिक की स्ट्राइक रेट 110 की है और वह भी सात पारियों में केवल एक बार आउट हुए हैं। ऐसे में अक्षर की भूमिका एमआई के मजबूत मिडिल ऑर्डर को थामने में बेहद अहम हो सकती है। ओपनिंग जोड़ी है डीसी के लिए सिरदर्द डीसी ने इस सीजन अब तक सात अलग-अलग ओपनिंग जोड़ी आजमाई हैं, जो उनकी टॉप ऑर्डर में अस्थिरता को साफ दर्शाता है। इस सीजन में डीसी की औसत ओपनिंग साझेदारी सिर्फ 19.8 रही है जो इस सीजन किसी भी टीम के लिए सबसे कम है। सीएसके (20.8), केकेआर (21), और एमआई (32.7) भी इससे बेहतर हैं। ओपनिंग जोड़ी है डीसी के लिए सिरदर्द Also Read: LIVE Cricket Score Article Source: IANS
You may also like
फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' गाने का सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, मराठी अभिनेता की पत्नी और दो अन्य आरोपी...
ब्रिटेन, फ़्रांस और कनाडा की ग़ज़ा पर हमले बंद करने की मांग, क्या इन देशों की इसराइल से हमदर्दी ख़त्म हो रही है?
कार का पीछा कर रही थी पुलिस! बचने के लिए टीनएजर गर्लफ्रेंड संग फ्लाईओवर से नीचे कूद गया शख्स पर...
सलमान और ऐश्वर्या का भाई-बहन का किरदार: एक अनकही कहानी
Vivo V31 Pro 5G: एक शानदार स्मार्टफोन जो फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए है