
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफगुरुवार, 30 अक्टूबर से शुरू होने वाली दो मैचों की रेड बॉल सीरीज के लिए इंडिया-ए की स्क्वाड में सेलेक्ट नहीं हुए हैं। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर भारतीय चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज को टीम में क्यों नहीं चुन रहे? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो जान लें कि इसके पीछे की सबसे बड़ी वज़ह सामने आ गई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने पीटीआई से बातचीत करते हुए सरफराज के टीम में ना चुने जाने पर खुलकर बात की। उन्होंने सरफराज के टीम में ना चुने जाने की वज़ह बताते हुए कहा, सरफराज को मुंबई टीम प्रबंधन और उनके सबसे सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से बात करनी चाहिए और हो सके तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने की कोशिश करनी चाहिए जहां उन्हें नई गेंद खेलनी पड़ सकती है।
उन्होंने आगे कहा, अगर वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते रहेंगे तो इससे कोई फायदा नहीं होगा। भारत के पास इन पॉजिशन के लिए और भी ऑलराउंडर विकल्प मौजूद हैं। ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, और नितीश कुमार रेड्डी... अगर सभी फिट और उपलब्ध रहे तो वे ऑलराउंडर होने के कारण मिडिल ऑर्डर में जगह बना लेंगे। जब ऋषभ पंत चोटिल होंगे तो ध्रुव जुरेल पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे।
कुल मिलाकर पूर्व चयनकर्ता के बयान से कहीं ना कहीं अब ये साफ हो गया है कि सरफराज खान तो टीम इंडिया में जगह हासिल करने के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने की कला सीखनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के मिडिल ऑर्डर में चयनकर्ता किसी बल्लेबाज़ को नहीं, बल्कि एक विकेटकीपर या ऑलराउंडर को चाहते हैं।
बात करें अगर सरफराज के आंकड़ों की तो उनके नाम 6 टेस्ट इंटरनेशनल में 37.10 की औसत से 371 रन और 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 65.19 की औसत से 4,759 रन दर्ज हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में सरफराज ने 37 मैचों में 34.94 की औसत से 629 रन ठोके हैं।
साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय-ए की स्क्वाड
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
You may also like
जिस जेल में भगोड़े मेहुल चोकसी को रखा जाएगा, उसके अंदर क्या-क्या होगा, आ गईं तस्वीरें
बिहार चुनाव: महिला वोटरों को रिझाने में क्यों जुटीं सभी पार्टियां? यह हैं प्रमुख कारण
गौशाला में भगवान गोवर्धन की अद्भुत प्रतिमा, सीएम मोहन यादव ने बनाने वाली बालिका के लिए इनाम की घोषणा की
सिर्फ मुस्तफा ही नहीं... पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर लग चुके हैं आरोप, कुछ जेल में, कईयों पर चल रहे हैं केस
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन पर विशेष ध्यान दे रहा