Next Story
Newszop

IN-W vs EN-W 3rd ODI: बेथ मूनी ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 413 रनों का लक्ष्य

Send Push
image

India Women vs Australia Women 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और मुकाबला शनिवार, 20 सितंबर को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी शतकीय पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 413 रनों का लक्ष्य टांग दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में बेथ मूनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 75 गेंदों 23 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 138 रन बनाए। वहीं जॉर्जिया वोल (81 रन) और एलिस पेरी (68) ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इन खिलाड़ियों के योगदान से ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर ऑलआउट होने से पहले स्कोरबोर्ड पर 412 रन जोड़ दिए।

बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो अरुंधति रेड्डी ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल की और 8.5 ओवर में 86 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा रेणुका सिंह (9 ओवर में 79 रन देकर) और दीप्ति शर्मा (10 ओवर में 75 रन देकर) ने 2-2 विकेट चटकाए। और क्रांति गौड़ (6 ओवर में 56 रन देकर) और स्नेह राणा (10 ओवर में 68 रन देकर) ने 1-1 विकेट झटका।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट।

Loving Newspoint? Download the app now