अमेरिकी कंपनी टेस्ला के बॉस एलन मस्क को रिकॉर्ड एक ट्रिलियन डॉलर (एक लाख करोड़ डॉलर) के सैलरी पैकेज देने पर कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने मंज़ूरी दे दी है.
कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग गुरुवार को हुई, जिसमें इस अभूतपूर्व डील के समर्थन में 75 फ़ीसदी वोट मिले. इस डील को ज़ोरदार तालियों के बीच स्वीकृत किया गया.
मगर इसके लिए मस्क को, अगले 10 सालों में इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी के मार्केट वैल्यू में भारी बढ़ोतरी करनी होगी. मस्क पहले ही दुनिया के सबसे अमीर शख़्स हैं.
अगर मस्क मार्केट वैल्यू बढ़ाने के साथ ही बाकी टार्गेट भी पूरे करें, तो उन्हें इनाम के तौर पर करोड़ों डॉलर के नए शेयर मिलेंगे.
हालांकि, इतने बड़े सैलरी पैकेज की आलोचना भी की जा रही है. लेकिन टेस्ला के बोर्ड का तर्क है कि अगर इसे मंज़ूर नहीं किया गया तो मस्क कंपनी छोड़ सकते हैं और कंपनी उन्हें खोने का जोख़िम नहीं उठा सकती.
मस्क का सेलिब्रेशनजब ऑस्टिन में ये घोषणा हुई तो मस्क मंच पर आए और हर तरफ़ अपने नाम की गूंज के बीच डांस करते नज़र आए.
उन्होंने कहा, "हम जिस सफ़र की शुरुआत करने वाले हैं, वह सिर्फ़ टेस्ला के भविष्य का एक नया अध्याय भर नहीं है बल्कि ये पूरी की पूरी नई किताब है."
मस्क ने कहा, "दूसरों की शेयरहोल्डर्स मीटिंग बोरियत भरी होती है लेकिन हमारी धमाकेदार है. ज़रा देखिए इसे, ये कमाल है."
अगले एक दशक में मस्क को अपने इस इनाम का अधिक से अधिक हिस्सा पाने के लिए जिन लक्ष्यों को हासिल करना होगा, उनमें टेस्ला की मार्केट वैल्यू को 1.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8.5 ट्रिलियन डॉलर करना होगा.
इतना ही नहीं उन्हें 10 लाख सेल्फ़ ड्र्राइविंग रोबोटैक्सी व्हीकल्स को कमर्शियल ऑपरेशन में भी लाना होगा.
लेकिन गुरुवार को अपने शुरुआती बयान में मस्क ने 'ऑप्टिमस रोबोट' पर ज़्यादा फ़ोकस किया. जिससे टेस्ला के उन पुराने एनालिस्टों की उम्मीदों को एक तरह से झटका लगा, जो ये चाहते हैं कि मस्क कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल बिज़नेस को फिर से मज़बूत करने पर ध्यान दें.
डीपवॉटर एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग पार्टनर और विश्लेषक जीन मनस्टर ने एक्स पर लिखा, "ज़रा सोचिए, मस्क का ध्यान किस ओर है. उनकी 'नई किताब' की शुरुआत ऑप्टिमस से होती है. अभी तक कारों, फुल सेल्फ़ ड्राइविंग (एफ़एसडी) और रोबोटैक्सी का कोई ज़िक्र नहीं."
बाद में, मस्क ने एफ़एसडी का ज़िक्र करते हुए कहा कि कंपनी लगभग इस स्तर पर पहुंच गई है, जहां वह ड्राइवरों को टेक्स्ट मेसेज करते हुए ड्राइव करने की मंज़ूरी दे सकती है.
अमेरिकी नियामक एजेंसियां टेस्ला के सेल्फ़ ड्राइविंग फ़ीचर की जांच कर रही हैं. क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आए जहां इन गाड़ियों ने लाल बत्ती पार कर दी, या वे गलत दिशा में चली गईं और कुछ मामलों में टक्कर हो गई और किसी को चोट भी आई.
टेस्ला के शेयरों में इस एलान के बाद तेज़ी देखी गई लेकिन पिछले छह महीने में इसके दाम 62 फ़ीसदी उछले हैं.
- ग़ज़ाला हाशमी ने रचा इतिहास, चुनी गईं वर्जीनिया की पहली मुस्लिम लेफ्टिनेंट गवर्नर
- ज़ोहरान ममदानी की जीत पर अरब और इसराइल का मीडिया क्या कह रहा है?
- न्यूयॉर्क में गूंजे नेहरू के बोल, ज़ोहरान ममदानी ने याद दिलाया मशहूर भाषण
Reuters ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में एलन मस्क उनके साथ जुड़े लेकिन जल्द ही उनके संबंधों में खटास आ गई टेस्ला की बिक्री में गिरावट आई है, ख़ासतौर पर पिछले साल से जब मस्क ने खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्वजनिक तौर पर जोड़ा. हालांकि, दोनों का रिश्ता कुछ महीने पहले ही टूट गया है.
टेस्ला के शेयरहोल्डर रॉस गर्बर ने बीबीसी न्यूज़ से कहा कि मस्क का सैलरी पैकेज "कारोबार जगत में दिखने वाली अविश्वसनीय चीज़ों की फेहरिस्त में एक और कड़ी है."
इनवेस्टमेंट फ़र्म गर्बर कावासकी के सीईओ रॉस गर्बर ने कहा कि मस्क ने टेस्ला के लिए अपने लक्ष्यों को स्पष्ट कर दिया है.लेकिन कंपनी वित्तीय प्रदर्शन को सुधारने समेत कई चुनौतियों का सामना कर रही है.
रॉस गर्बर ने कहा कि यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि ह्यूमनॉइड रोबोट्स की मांग बढ़ेगी या नहीं. उन्होंने कहा कि रोबोटैक्सी इंडस्ट्री में टेस्ला को वेमो जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी टक्कर भी मिल रही है.
गर्बर ने कहा कि उनकी कंपनी ने हाल ही में टेस्ला में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है क्योंकि उन्हें 'मस्क की बदलती छवि को लेकर चिंताएं हैं, जिससे ब्रांड वैल्यू बुरी तरह गिरी है.'
उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि एलन इस हकीकत से कटे हुए हैं कि जनता के बीच उनकी राय की अहमियत बहुत कम है."
वेडबश सिक्योरिटीज़ के डैन आइव्स लंबे समय से टेस्ला में मस्क के नेतृत्व के समर्थक रहे हैं. उन्होंने मस्क के सैलरी पैकेज पर वोटिंग के बाद छपे एक नोट में मस्क को 'टेस्ला की सबसे बड़ी पूंजी' कहा.
आइव्स ने कहा, "हम अब भी मानते हैं कि एआई वैल्यूएशन में सुधार हो रहा है और हमें लगता है कि आने वाले छह से नौ महीनों में टेस्ला के लिए एआई आधारित वैल्यूएशन बढ़ने की दिशा में प्रगति शुरू हो गई है."
पहले कब-कब बढ़ी सैलरीमस्क के पास पहले से ही टेस्ला के 13 फ़ीसदी शेयर थे. शेयरहोल्डर्स ने दो बार उनके अरबों डॉलर के सैलरी पैकेज को मंज़ूरी दी थी, बशर्ते कि वह कंपनी की मार्केट वैल्यू को दस गुना को बढ़ा दें और उन्होंने ऐसा किया भी.
लेकिन डेलावेयर में एक जज ने इस पे डील को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया था कि टेस्ला बोर्ड के सदस्य मस्क के बहुत करीबी हैं.
इसके बाद टेस्ला कंपनी ने अपना क़ानूनी क्षेत्र डेलावेयर से टेक्सास स्थानांतरित कर लिया,और डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट फिलहाल निचली अदालत के पे डील पर रोक लगाने वाले फ़ैसले की समीक्षा कर रहा है.
नए सैलरी पैकेज को कई बड़े निवेशकों ने नामंज़ूर कर दिया, जिनमें दुनिया का सबसे बड़ा नेशनल वेल्थ फंड यानी नार्वे का सॉवरेन वेल्थ फ़ंड और अमेरिका का सबसे बड़ा पब्लिक पेंशन फ़ंड-कैलिफ़ोर्निया पब्लिक एम्प्लॉइज़ रिटायरमेंट सिस्टम शामिल हैं.
इससे मस्क को टेस्ला के असामान्य रूप से छोटे निवेशकों पर अधिक निर्भर होना पड़ा.
मस्क और उनके भाई किम्बल, जो खुद भी टेस्ला बोर्ड में हैं, दोनों को गुरुवार की बैठक में वोट करने की अनुमति थी.
पिछले कुछ हफ़्तों में टेस्ला के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के सदस्यों ने मस्क के नए सैलरी पैकेज के लिए मार्केटिंग कैंपेन के ज़रिए समर्थन जुटाने में मदद की है. इसने कुछ कॉर्पोरेट गवर्नेंस एक्सपर्ट्स को नाराज़ भी कर दिया.
votetesla.com पर पोस्ट किए एक वीडियो में बोर्ड के चेयरपर्सन रॉबिन डेन्होम और निदेशक कैथलीन विल्सन-थॉम्पसन मस्क की तारीफ़ करते हुए दिखे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
You may also like

कटरीना के अलावा 2025 में इन अभिनेत्रियों ने दिया बेबी बॉय को जन्म, धूमधाम से किया घर में स्वागत

अमेरिका जाकर IT सेक्टर में जॉब चाहिए? यहां देखें टॉप-10 कंपनियां, जो दे रहीं सबसे ज्यादा जॉब्स

ये 5ˈ चीज़े खाना शुरू कर दो, खून की कमी जड़ से होगी खत्म। हीमोग्लोबिन लेवल्स को तेजी से बढ़ाने के 100% नेचुरल तरीके﹒

iPhone 18 Pro Leaks: अंडर-डिस्प्ले Face ID और नए कैमरे से ये फोन उड़ा देगा सबके होश!

आईपीएल 2026: एमएस धोनी खेलेंगे, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया कंफर्म





