मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को शनिवार देर रात पटना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. उनके ख़िलाफ़ मोकामा विधानसभा क्षेत्र में दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर एफ़आईआर दर्ज की गई है.
हत्या की इस घटना के बाद इलाक़े में तनाव का माहौल बना हुआ है और आरोप लगाए जा रहे हैं बिहार एक बार फिर से चुनावी हिंसा और अपराध के दौर में चला गया है.
दुलारचंद यादव की छवि भी बाहुबली नेता वाली थी और वे जन सुराज पार्टी के पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. जबकि अनंत सिंह को मोकामा विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड ने चुनाव मैदान में उतारा है.
इसी सीट के वीणा देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं जो पूर्व सांसद और बाहुबली के तौर पर पहचान रखने वाले सूरजभान सिंह की पत्नी हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें
सूरजभान सिंह की पत्नी को जब राष्ट्रीय जनता दल ने इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, तभी से मोकामा सीट बिहार की हॉट सीट में से एक बन गया था.
दरअसल इस सीट को बाहुबलियों के बीच सीधी राजनीतिक लड़ाई के तौर पर भी देखा जा रहा है.
75 साल के दुलारचंद यादव तारतर गांव के रहने वाले थे. मोकामा टाल के इलाक़े में उनका काफ़ी प्रभाव माना जाता है. उन्होंने ख़ुद भी कई बार विधानसभा चुनाव लड़ा था.
वहीं अनंत सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए इसे सूरजभान सिंह की साजिश भी बताया था.
- नीतीश के 'साथी' 'बाहुबली' अनंत सिंह अब किधर
- 'सीएम की छाती तोड़ने की बात मंगलराज है?'
Getty Images साल 2015 में अनंत सिंह के पटना आवास पर पुलिस ने छापा मारा था सार्वजनिक तौर पर अनंत सिंह अक्सर कई लोगों के बीच में दिखते हैं. उनके कई बयान और वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार सुर्खियों में रहे हैं. अनंत सिंह जिस तरह बात करते हैं और जिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, वह भी कई बार चर्चा में रहा है.
चुनाव आयोग को सौंपे गए एफ़िडेविट के मुताबिक़ उनका पूरा नाम अनंत कुमार सिंह है. उनके पिता का नाम चंद्रदीप कुमार सिंह है.
उनका पैतृक घर लदमा गांव में है, जो बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है.
अनंत सिंह की पत्नी का नाम नीलम देवी है जो ख़ुद भी मोकामा सीट से विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं. उनकी जीत को भी मोकामा इलाक़े में अनंत सिंह की छवि और उनकी ताक़त से जोड़ा जाता है.
चुनाव आयोग को सौंपी गई जानकारी के मुताबिक़ अनंत सिंह के ख़िलाफ़ कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि किसी भी मामले में अब तक उनको दोषी नहीं ठहराया गया है.
इनमें क़त्ल, जान से मारने की धमकी देने, जान से मारने की कोशिश, अपराधियों को संरक्षण देने, आपराधिक षडयंत्र रचने, धमकी, गाली-गलौज करने, अवैध हथियार रखने, सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने, अपहरण, चोरी और डकैती के लिए इकट्ठा होने जैसे कई आरोप शामिल हैं.
इससे पहले जनवरी महीने में भी अनंत सिंह ने एक आपराधिक मामले में सरेंडर किया था. बाढ़ कोर्ट में सरेंडर के बाद अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल भेज दिया था.
बाढ़ कोर्ट परिसर से बाहर निकलते हुए अनंत सिंह ने मीडिया से कहा था, "नियम सरकार का होता है, नियम पालन करना होता है. हमारे ख़िलाफ़ एफ़आईआर किया गया तो हम सरेंडर किए और जेल जा रहे हैं."
ये मामला सोनू-मोनू गिरोह से जुड़ा हुआ था. दरअसल 22 जनवरी की शाम राजधानी पटना से 110 किलोमीटर दूर नौरंगा जलालपुर गांव में दो गुटों के बीच गोलीबारी की एक घटना हुई थी, जिसका आरोप अनंत सिंह पर लगा था.
इन दोनों गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी रही है. 22 जनवरी को हुई गोलीबारी की घटना के बाद 23 जनवरी को अनंत सिंह और सोनू दिन भर मीडिया इंटरव्यू के जरिए एक-दूसरे को ललकारते रहे.
इससे पहले अनंत सिंह अगस्त 2024 में ही आर्म्स एक्ट में बरी होकर जेल से बाहर आए थे.
एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह द्वारा दाखिल एफ़िडेविट के अनुसार उन पर 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
- प्रशांत किशोर बिहार चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाह रहे?
- अति पिछड़ा आबादी के लिए महागठबंधन के वादों से नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंध लगेगी?
- राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिए जवाब, क्या अब बंद हो जाएँगे सवाल?
ANI पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की छवि भी एक बाहुबली की रही है पटना के फतुहा से लेकर लखीसराय विधानसभा क्षेत्र तक का इलाक़ा 'टाल' कहलाता है. गंगा के मैदानी भाग में बसा यह इलाक़ा निचले क्षेत्र में आता है.
हर साल बारिश की वजह से आने वाली बाढ़ ऐतिहासिक तौर पर इस इलाक़े में झगड़े का बड़ा कारण रही है.
बाढ़ के बाद खेत के मेड़ कट जाने से अपने-अपने खेतों की पहचान और ज़मीन पर अधिकार की लड़ाई का इतिहास यहां काफ़ी पुराना रहा है.
हालांकि यही बाढ़ इलाक़े में मिट्टी को खेती के लिहाज से बेहतरीन बना देती है.
वरिष्ठ पत्रकार सुरूर अहमद बताते हैं, "ज़मीन पर क़ब्ज़े का यह हाल बिहार के हर बाढ़ प्रभावित इलाक़े में था. जो जाति जहां ताक़तवर थी वो वहां दूसरों की ज़मीन पर खेती कर लेते थे."
सुरूर अहमद के मुताबिक़ ज़मीन का कटाव और उसकी लड़ाई में लोग गुटों में बंट जाते हैं और फिर यह लड़ाई गिरोहों के बीच की लड़ाई बन जाती है.
टाल का इलाक़ा दलहन की पैदावार के लिए उपजाऊ माना जाता है और मोकामा का इलाक़ा दाल के लिए पुराने समय से मशहूर रहा है. यहां उगाई गई दाल पहले बांग्लादेश तक भेजी जाती थी.
लखीसराय को पूर्वी भारत में अनाजों के बड़े बाज़ार के तौर जाना जाता रहा है.
लेकिन बाद में ये इलाका अनंत सिंह और बाहुबल के लिए चर्चा में रहा है. इस इलाके़ में दिलीप सिंह, अनंत सिंह, सूरजभान सिंह, नलिनी रंजन शर्मा (ललन सिंह) जैसे दर्जनों बाहुबली रहे हैं.
आज़ादी के बाद इस इलाक़े में कई बड़ी फैक्ट्रियां लगाई गई थीं. यह एक औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर भी जाना जाता था. यहां यूनाइटेड स्पिरिट (मैकडॉवेल), नेशनल टेक्सटाइल कॉरपोरेशन, भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड और बाटा लेदर फैक्ट्री थीं.
लेकिन ये सब धीरे-धीरे बंद होते चले गए और इस पूरे इलाक़े की पहचान सिर्फ़ बाहुबलियों से होने लगी.
राजनीतिक विश्लेषक और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ के पूर्व प्रोफ़ेसर पुष्पेंद्र कहते हैं कि पानी की ज़रूरत को देखते हुए मोकामा में नदी के किनारे फैक्ट्रियां बनाई गई थीं.
वो कहते हैं कि फ़ैक्ट्रियों का फ़ायदा गंगा के इस पार मोकामा और आसपास के इलाक़ों को तो मिला और कुछ फायदा उस पार बेगूसराय को भी मिला. लेकिन बाद में फ़ैक्ट्रियां बंद हो गईं.
पुष्पेंद्र कहते हैं, "लेकिन मेरी समझ ये कहती है कि बेगूसराय में जिस तरह से किसान आंदोलन हुआ और आगे बढ़ा और जिसने भूमिहारों को भी लेफ़्ट के आंदोलन से जोड़ा वैसा गंगा के दूसरे किनारे पर, यानी मोकामा की तरफ नहीं हुआ. वो बाहुबलियों के कब्ज़े में रहा."
उनका मानना है कि सामाजिक आंदोलन जातीय वर्चस्व को संतुलित करता है, जो मोकामा में नहीं हुआ और अलग-अलग सियासी दल, अलग-अलग गुटों को अपने साथ रखने लगे.
वहीं सुरूर अहमद कहते हैं, "सरकारी ठेकों को लेकर मोकामा में यह लड़ाई ज़्यादा बड़ी होने लगी. इसमें रेलवे, हाईवे और अन्य सरकारी कामों के ठेके शामिल हैं. बड़ी कमाई की इस लड़ाई में मोकामा के गुटों में कई बार बड़े झगड़े हुए हैं और लोगों की मौत भी हुई है."
वहीं बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक के पुराने पुलिस अधिकारी और पत्रकार आज भी इस बात पर चर्चा करते हैं कि कैसे इंटर-स्टेट क्राइम के मामले में भी मोकामा किसी वक्त काफी चर्चा में रहा था.
इस सिलसिले में सबसे बड़ा मामला 1990 के दशक के अंतिम वर्षों का बताया जाता है जब उत्तर प्रदेश के चर्चित गैंगस्टर श्री प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने मोकामा में छापा मारा था.
- मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप अनंत सिंह पर, चुनावी रंजिश की ये है कहानी
- बिहार: एनडीए के संकल्प पत्र पर तेजस्वी का तंज, नड्डा और योगी राहुल गांधी पर हमलावर
बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर कई साल से अनंत सिंह के परिवार का दबदबा रहा है.
1990 और 1995 में अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह इस सीट से चुनाव जीते. उन्हें इलाक़े में 'बड़े सरकार' के नाम से भी जाना जाता था.
इस तरह अनंत सिंह को 'छोटे सरकार' के नाम से भी जाना जाने लगा. साल 2005 में अनंत सिंह यहां से चुनाव जीते. वो यहां से लगातार पांच बार चुनाव जीत चुके हैं.
तस्वीरों और वीडियो में देखा गया है कि अनंत सिंह को स्टाइल में रहना पसंद है.
एक बार तो उन्होंने अपना ख़ुद का वीडियो बनवाया, जिसमें वे पटना की सड़कों पर एक बग्घी में सवार थे. इसकी पृष्ठभूमि में जो गाना बज रहा था, उसके बोल 'छोटे सरकार' से शुरू हो रहे थे.
अनंत सिंह के जेल जाने के बाद साल 2022 के उपचुनाव में अनंत सिंह ने अपनी पत्नी नीलम देवी को इस सीट से खड़ा किया. उन्होंने भी इस सीट पर जीत हासिल की.
उनकी हैसियत का अंदाज़ा इसी बात से लग सकता है कि हाल ही में नीतीश कुमार अपने बाढ़ दौरे के दौरान अनंत सिंह से मिलने के लिए उनके पैतृक गांव लदमा पहुंच गए थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- बिहार चुनाव: आरजेडी, जेडीयू या बीजेपी महिलाओं को टिकट देने के मामले में कौन आगे?
- बिहार चुनाव: मुकेश सहनी को महागठबंधन ने इतनी तवज्जो क्यों दी
- सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा - देखिए इंटरव्यू
You may also like

शराबबंदी वाले बिहार में एक कॉल पर पहुंचती है दारू, विपक्ष पर हमले की कोशिश में MP के मंत्री ने अपनी सरकार कटघरे में खड़ी कर दी

अभी तो शुरूआत है... रविवार को दिल्ली में छाया रहा सीजन का सबसे गहरा स्मॉग, जानें कब मिलेगी राहत?

Technology Tips- सोते हुए भी रहेगा आपका चालू, जानिए पूरी डिटेल्स

Recharge Plan- जियो और एयरटेल कौन 3599 के रिचार्ज में देता हैं ज्यादा बैनिफिट्स, जानिए पूरी डिटेल्स

Investment Tips- IPO से ही नहीं म्यूचुअल फंड से भी होगी कमाई, आपके पास हैं मौका NFO में पैसा लगाने का




