लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी के आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने दावा किया है कि पिछले साल हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में डाले गए हर आठ में से एक वोट फ़र्ज़ी था.
उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक लाख चौबीस हज़ार से अधिक फर्ज़ी तस्वीरों वाले वोटर हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में 'एक ही घर में 501 वोटर दर्ज हैं और वो घर भी सिर्फ़ कागजों पर है'
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान डाले गए लाखों वोट ‘चोरी’ के थे.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं.' हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कांग्रेस के दावों को खारिज किया है.
चुनाव आयोग ने कहा है कि कांग्रेस को डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने के लिए शिकायत दर्ज करवानी चाहिए थी.
राहुल गांधी ने ये आरोप भी लगाया है कि वोट चोरी के एक व्यवस्थित तरीक़े से बिहार चुनावों के दौरान भी ‘लोकतंत्र की हत्या’ का प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने अपनी प्रेस वार्ता में प्रेज़ेंटेशन के दौरान एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि 'इस महिला ने हरियाणा के 10 बूथों पर 22 वोट डाले.'
उन्होंने कहा, "यह एक सेंट्रलाइज्ड साज़िश है. जिस महिला की बात हो रही है, वह एक ब्राज़ीलियन मॉडल है. यह सेंट्रलाइज्ड साजिश का सबूत है. ऐसे 25 लाख लोगों में से यह एक उदाहरण है. एक ब्राज़ीलियन शख़्स हरियाणा की वोटर लिस्ट में कैसे है? "
राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव प्रक्रिया में धोखाधड़ी की ओर इशारा करता है.
बीजेपी ने कहा- आधारहीन हैं आरोपराहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि ये आधारहीन हैं.
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि मतदाता सूची के रिविज़न के दौरान कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंटों ने डुप्लीकेट मतदाताओं को हटाने के लिए कोई आपत्ति क्यों नहीं दर्ज करवाई थी.
वहीं बीजेपी ने राहुल गांधी के इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ध्यान को भटकाने के लिए हरियाणा के मुद्दे को लेकर आ रहे हैं, फ़िजूल की बातें लेकर प्रस्तुतिकरण किया है, सब फ़र्ज़ी था. वो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए झूठे और तर्कहीन दावे कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी विदेश जाते हैं और भारत के लोकतंत्र और संस्थानों का अपमान करते हैं. भारत विरोधी शक्तियों के साथ मिलकर राहुल गांधी जो खेल खेल रहे हैं वो कभी कामयाब नहीं होगा.”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा है कि राहुल गांधी गुमराह कर रहे हैं.
सैनी ने कहा, "राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं...कांग्रेस ने देश को लगातार पीछे धकेलने का काम किया है. जिस तरह से कांग्रेस मुद्दा-विहीन हो गई है, वे झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं."
वहीं, राजनीतिक दल राहुल गांधी के आरोपों पर जांच की मांग भी कर रहे हैं.
राहुल गांधी के आरोपों को लेकर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सवाल पर जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. उनके पास ताक़त है, वे लड़ें, विपक्ष के लोगों को बताएं, चुनाव आयोग को घेरें क़ानूनी कार्रवाई करें."
प्रशांत किशोर ने कहा, "राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर चुनाव की प्रक्रिया पर जो सवाल उठा रहे हैं, चुनाव आयोग को उनका जवाब देना चाहिए."
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में वो मुद्दा नहीं है, यहां पलायन, भ्रष्टाचार, पढ़ाई का मुद्दा है.
- बिहार चुनाव के प्रचार में राहुल गांधी की एंट्री और पीएम मोदी पर टिप्पणी, अमित शाह क्या बोले
- तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार, विपक्ष ने पूछा- एनडीए का चेहरा कौन?
- चार देशों के दौरे पर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा जिस पर बीजेपी बोली 'अद्भुत इंजीनियरिंग ज्ञान'
Congress राहुल ने प्रेस वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज़ भी पेश किए राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा के चुनावों को चुराने के लिए पांच तरीक़ों का इस्तेमाल किया गया- फ़र्ज़ी फोटो, यूपी के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में मतदान किया, फोटो ब्लर किए गए, मतदाताओं को सूची से हटाया गया और घरों के पते के रूप में नंबर ज़ीरो दिखाया गया.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एक विशेष प्रेस वार्ता में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मेरे आरोप शत प्रतिशत सच हैं.”
राहुल गांधी ने कहा, “महादेवपुरा के बाद, अणंद के बाद, हमें ये लगा कि वोट चोरी का ये मामला सेंट्रेलाइज़्ड है, ये किसी एक ज़िले या राज्य में नहीं हो रहा है, ये राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है. हमने जांच शुरू की ये पता करने के लिए कि हो क्या रहा है. हमने हरियाणा पर फ़ोकस किया क्योंकि एग्ज़िट पोल दिखा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा को जीत रही है.”
"हम हरियाणा जीत रहे थे, वोट चोरी ने हरा दिया"राहुल गांधी ने कहा, “पहली बार हुआ कि पोस्टल बैलट और राज्य में हुए मतदान के नतीज़े अलग थे, हम ओपिनियन पोल में आगे थे, एग्ज़िट पोल में आगे थे लेकिन नतीजा बिलकुल अलग आया. हम ग़हराई में गए और हमें पता चला कि एक ऑपरेशन 'सरकार चोरी' लागू किया गया, एक प्लान जिससे कांग्रेस की जो जीत होनी थी वह हार में बदली जाए.”
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का विधानसभा चुनाव के समय का एक वीडियो भी राहुल गांधी ने चलाया.
इसमें नायाब सिंह सैनी कह रहे हैं, “मैंने शुरू से ये कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एकतरफ़ा सरकार बना रही है, हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं, आप चिंता मत करिए.”
राहुल ने कहा, “कांग्रेस आठ सीटों पर क़रीब 22,000 वोटों से हारी. हरियाणा में कुल मिलाकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सिर्फ़ एक लाख बाईस हज़ार मतों का अंतर था.”
राहुल गांधी ने एक तस्वीर दिखाई और कहा कि ये दरअसल ब्राज़ील की एक मॉडल है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की मतदाता सूची में इस महिला की तस्वीर का 10 बूथों पर 22 बार इस्तेमाल किया गया.
राहुल ने दावा किया, "ये किसी बीएलओ का काम नहीं है, ये सेंट्रेलाइज़्ड तरीक़े से किया गया."
उन्होंने ऐसे कई और मतदाताओं की जानकारी साझा की और दावा किया कि इन मतदाताओं का नाम सूची में कई बार आया है. उन्होंने ये दावा भी किया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले बीजेपी से जुड़े कई लोगों के नाम भी हरियाणा की मतदाता सूची में शामिल हैं.
- ममता बनर्जी बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' से दूर क्यों रहीं
- चुनाव आयोग पर आरोप और लोगों का डगमगाता भरोसा- द लेंस
- 'झूठ बीजेपी की रोजी-रोटी है', पाकिस्तान को लेकर सॉफ़्ट कॉर्नर के आरोपों पर बोले गौरव गोगोई
राहुल गांधी ने स्क्रीन पर भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का एक बयान भी चलाया जिसमें वो कह रहे हैं, “कई ऐसे मतदाता है जिनके पास घर नहीं होता लेकिन उनका नाम मतदाता सूची में होता है, उनका पता वो जगह दर्ज किया जाता है जहां वह व्यक्ति रात को सोने आता है. कई बार सड़क के किनारे, कई बार पुल के नीचे या कई बार लैंप पोस्ट के किनारे.”
राहुल गांधी ने ऐसे कई मतदाताओं का भी ज़िक्र किया जिनके पते पर घर का नंबर ज़ीरो दर्ज था.
उन्होंने कहा, “ऐसे मतदाताओं की जांच करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि उनका पता सही नहीं होता. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि मतदाता की पहचान ना हो. हरियाणा में ऐसे 19 लाख मतदाता हैं जिनके पते दर्ज नहीं है.”
राहुल ने ऐसे कई पते भी दिखाए जहां उन्होंने पचास से अधिक वोट दर्ज होने का दावा किया. एक पते पर उन्होंने पांच सौ से अधिक वोट दर्ज होने का दावा भी किया.
राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग का नियम है कि यदि किसी घर में दस से ज़्यादा लोग रहते हैं तो वहां ग्राउंड पर पहुंचकर जांच किया जाना अनिवार्य है. ऐसा जानबूझकर नहीं किया जा रहा है.”
राहुल ने ऐसे कई मतदाताओं का उदाहरण भी दिया जिन्होंने लोकसभा चुनावों में मतदान किया था लेकिन विधानसभा चुनावों के समय उनके नाम सूची में नहीं थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची से नाम हटाकर वोट चोरी किए जा रहे हैं.
- राहुल गांधी ने जिस महादेवपुरा सीट से 'वोट चोरी' का आरोप लगाया, क्या कह रहे हैं वहाँ के लोग
- राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जो आरोप लगाए, उन पर ये बोले दिल्ली के युवा
- राहुल गांधी के आरोप और चुनाव आयोग का जवाब, जानिए वोटर लिस्ट से जुड़ी ज़रूरी बातें
राहुल गांधी ने बिहार में भी इसी तरह से चुनाव को प्रभावित किए जाने को लेकर आशंका ज़ाहिर की है.
राहुल गांधी ने कहा, “ये इनकी व्यवस्था है, इस सिस्टम से इन्होंने हरियाणा का चुनाव चोरी किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री चोरी के मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस ने वह चुनाव जीता था, बीजेपी वह चुनाव हारी थी”
उन्होंने कहा, “ये हिंदुस्तान के संविधान पर आक्रमण है. अब यही सिस्टम जो हरियाणा में लागू हुआ, उससे पहले महाराष्ट्र में, मध्य प्रदेश में, छत्तीसगढ़ में लागू हुआ, यही बिहार में लागू होगा.”
राहुल गांधी ने इससे पहले भी वोट चोरी के आरोप लगाे हैं. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इससे पहले लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को भी आधारहीन बताकर ख़ारिज किया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन

छत्तीसगढ़ में विकास और विश्वास ने भय और हिंसा का स्थान लियाः सी.पी. राधाकृष्णन

जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर तीखा प्रहार, कहा- बिहार चुनाव से पहले मानी हार

उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के 34 अलंकरण से 37 विभूतियों एवं 4 संस्थाओं को किया सम्मानित




