श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी समिति श्रीमाधोपुर व वहां की सब्जी मंडी में बीती रात चोरों ने उत्पात मचाया। एक ही रात में छह दुकानों के ताले तोड़े गए। इनमें सब्जी मंडी की पांच व कृषि मंडी की एक दुकान शामिल है। चोर लाखों की नकदी व सामान लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश बदमाश कैद हुए हैं, जो पेचकस व अन्य औजारों की मदद से अलमारियों व दुकानों के ताले तोड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया, लेकिन इतनी बड़ी चोरी की वारदात ने मंडी में तैनात गार्डों की कार्यशैली व पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
व्यापारियों में भय का माहौल है और उन्होंने मंडी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। लगातार हो रही चोरियों से मंडी व्यापारियों में रोष है। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में मंगलचंद मोतीराम फर्म के मालिक मोतीराम ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान के ताले तोड़कर 37 हजार आठ सौ रुपए चोरी कर लिए। भागीरथमल मोहनलाल फर्म के राकेश सैनी ने बताया कि चोर उनकी दुकान से 7 हजार रुपए, बालाजी फ्रूट सब्जी मर्चेंट के खेमराज सैनी ने बताया कि चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर 30 हजार रुपए, श्री श्याम फ्रूट कंपनी के व्यापारी सुनील ने बताया कि चोर उनकी दुकान का ताला तोड़कर 17 हजार रुपए तथा व्यापारी गिरधारीलाल ने बताया कि चोर उनकी दुकान में रखे कैश बॉक्स से 15 हजार रुपए चुरा ले गए।
कृषि उपज मंडी समिति स्थित अनाज व्यापारी बनवारी लाल चौधरी की दुकान से चोर करीब 40 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। इधर, चोरी की सूचना मिलने पर एएसआई मालाराम व कांस्टेबल राजवीरसिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
You may also like
19 अप्रैल को इन राशि वाले जातको को दफ्तर की राजनीति से बचने की जरूरत
साप्ताहिक अंकज्योतिष 19 अप्रैल से 25 अप्रैल: जन्मतिथि के आधार पर जानिए कैसा बीतेगा आपका यह सप्ताह…
लीवर स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक उपाय: बीमारियों से बचने के लिए जानें
मच्छर आप के घर का पता भूल जायेंगे आपके घर से डरेंगे जानिये कैसे
UK Board Result 2025 Roll Number: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? ubse.uk.gov.in स्टेप्स