जैसलमेर के देवीकोट कस्बे में चोरों ने एक ज्वैलरी की दुकान से करीब 10 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए। मंगलवार सुबह ज्वैलर्स ने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने पर सांगड़ पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ज्वैलर अमृत सोनी ने बताया कि उनकी दुकान में यह तीसरी बार चोरी हुई है। पुलिस आज तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। वर्ष 2010 में 7 लाख रुपए और वर्ष 2023 में 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस अभी तक इसका खुलासा नहीं कर पाई है। इस बार करीब 10 लाख रुपए की चोरी हुई है। दुकान से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है, लेकिन बार-बार एक ही दुकान पर चोरी होने पर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।
चोर दुकान में पिछले दरवाजे से घुसे
पीड़ित अमृत सोनी ने बताया कि पिछली बार चोरों ने आगे का गेट तोड़ा था और इस बार चोर पीछे का गेट तोड़कर दुकान में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात चुराकर फरार हो गए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और तार आदि भी तोड़ दिए। पिछली बार डीवीआर भी साथ ले गए। दुकान में ग्राहकों के सोने-चांदी के जेवरात थे, जिनकी कीमत करीब 10 लाख थी।
तीसरी बार हुई चोरी, चोर पुलिस की पकड़ से बाहर
अमृत सोनी ने बताया कि वह जैसलमेर में रहता है और देवीकोट कस्बे में मुख्य सड़क पर उसकी दुकान है। वर्ष 2010 में उसकी दुकान से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए थे। करीब 7 लाख की चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इसके बाद जुलाई 2023 में इसी दुकान से 50 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए थे। पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई। सोमवार रात तीसरी बार एक बार फिर चोरों ने उसकी दुकान को निशाना बनाया और करीब 10 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। जबकि वहां से महज 500 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है।अमृत सोनी ने पुलिस प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की है।
You may also like
उज्जैन: बाबा रामदेव ने किए महाकाल दर्शन
(अपडेट) कोलकाता होटल हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया, आर्थिक मदद की घोषणा
कमरे में सो रहा था मासूम बेटा… दूध पिलाने आई मां तो निकल पड़ी चीख, घरवाले सोच रहे… 〥
ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने पाया दोनों टीकों को एक ही बाजू में लगाने से बढ़ सकता है वैक्सीन का प्रभाव
काशी में अक्षय तृतीया पर भगवान बद्रीनारायण का भव्य श्रृंगार, भक्तों में उत्साह