जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में पुलिस ने सौतेले पिता के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी से अवैध संबंध बनाने और उसका बच्चा पैदा करवाने का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में तीन दिन पहले जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद रविवार देर रात मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस आरोपी पिता और उसकी हिरासत से नाबालिग बेटी को ढूंढने में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि एसपी के समक्ष शिकायत के बाद पुलिस जांच के दौरान महिला अत्याचार और लघुशंका से जुड़ी किसी भी स्वयंसेवी संस्था ने इस मामले में रुचि नहीं दिखाई है।
यह था मामला
ग्रामीणों ने सौतेले पिता पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए घटना की जांच की मांग की थी। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए थे। रिपोर्ट में बताया गया कि दो साल पहले एक युवक महाराष्ट्र क्षेत्र से एक महिला को पत्नी बनाकर लाया था, उसके साथ उसकी 12 वर्षीय बेटी भी थी।
आरोपी ने सौतेली बेटी का यौन शोषण किया, उसे गर्भवती किया और किसी अन्य स्थान पर उसका प्रसव कराया। लड़की की उम्र करीब 14 वर्ष है और उसका परिवार महाराष्ट्र से है। उसका जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और पीड़िता का कोई भी रिश्तेदार राजस्थान में नहीं है, लेकिन फिर भी सौतेले पिता ने एक साल पहले झूठे शपथ पत्र के आधार पर उसका जन्म जिले के एक गांव में होना बताकर जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया और उसे बालिग घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने नाबालिग बेटी को आरोपियों से दूर रखकर उसकी सुरक्षा करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच मनोज मुंतशिर ने पाकिस्तान से कहा- 'औकात में रहो'
CG Board 10th Marksheet 2025 Download: छत्तीसगढ़ 10वीं मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? यहां मिलेगा सर्टिफिकेट
3 माह की मासूम को 51 बार गर्म रोड से दागा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान! ˠ
यूजर्स को खटक रहा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बिग बी का मौन, बोले- 'कुछ तो बोलिए बच्चन साहब!'
ये पीएम मोदी का भारत है जो आतंकियों को घर में घुसकर मारता है: अरुण साव