प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी मंदिर में सांवरा सेठ के भक्त प्रतिदिन नए कीर्तिमान बना रहे हैं। श्री सांवलिया जी सेठ के दरबार में 26 अप्रैल को खोले गए खजाने की शेष राशि की गिनती अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं मंदिर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा गौतम के निर्देशन में पूरी हुई।
मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि गुरुवार शाम को संपन्न हुई पांचवें चरण की गणना से 40 लाख 58 हजार 761 रुपए की नकदी प्राप्त हुई। इससे पहले चार चरणों में हुई कोषागार गणना से 21 करोड़ 65 लाख 50 हजार रुपए की नकदी प्राप्त हुई थी। प्रशासनिक अधिकारी टेलर ने बताया कि पांचों चरणों की गणना को मिलाकर कोषागार से 22 करोड़ 06 लाख 08 हजार 761 रुपए की नकदी प्राप्त हुई। टेलर ने बताया कि कोषागार से निकाले गए सोने-चांदी और मंदिर कार्यालय में जमा सोने-चांदी का वजन किया गया।
जिसमें कोषागार से 987 ग्राम सोना और 49 किलो 330 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। मंदिर कार्यालय से 87 ग्राम 650 मिलीग्राम सोना और 46 किलो 137 ग्राम 05 मिलीग्राम चांदी उपहार स्वरूप प्राप्त हुई। स्टॉक गिनती के दौरान भादसोड़ा नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, लेखाकार राजेंद्र सिंह, संपत्ति प्रभारी भेरूगिरी गोस्वामी, लेहरी लाल गाडरी, जितेंद्र त्रिपाठी सहित मंदिर व बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।
You may also like
शराबी को केवल 10 दिन यह चीज खिला दें, शराब की आदत हमेशा के लिए छूट जाएगी। 〥
संभोग का आनंद दोगुना करने के लिए करें ये पाँच योगासन, असर देख रह जाएंगे दंग 〥
ग्रीन टी के सेवन के नुकसान: जानें क्या हैं इसके दुष्प्रभाव
अंडरवियर की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानें कब तक कर सकते हैं इस्तेमाल…/ 〥
राजस्थान में पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर, BSF ने किया गिरफ्तार...