राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) आलोक का रविवार देर रात दिल्ली स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वे 1993 बैच के आईएएस अधिकारी थे और राजस्थान प्रशासन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे। आलोक बूंदी, सवाई माधोपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर जैसे महत्वपूर्ण जिलों में कलेक्टर के तौर पर काम कर चुके थे।
कुछ समय से थे बीमार
आलोक को ऊर्जा और बुनियादी ढांचा विकास के क्षेत्र का विशेषज्ञ माना जाता था और वे देशभर में दूरदर्शी और कुशल प्रशासक के तौर पर जाने जाते थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हाल ही में आलोक का हालचाल जानने दिल्ली गए थे और लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आईएएस आलोक के निधन पर गहरा दुख जताया और कहा, 'वे एक योग्य और समर्पित अधिकारी थे। ऊर्जा क्षेत्र में उनका योगदान राज्य के लिए अमूल्य रहा है। भगवान राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'
गहलोत ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'वरिष्ठ आईएएस आलोक का आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है। वे एक योग्य अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनकी सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।'
राज्य की नौकरशाही स्तब्ध
आलोक के असामयिक निधन से राज्य की नौकरशाही स्तब्ध है। ऊर्जा विभाग सहित प्रशासनिक सेवा के सभी वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सहकर्मी एवं कर्मचारी उन्हें एक समझदार, संवेदनशील एवं कार्यकुशल अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
You may also like
बीमा पर सरकार जब GST खत्म करना चाहती हैं फिर भी क्यों हो रहा विरोध, क्या है बीमा कंपनियों को परेशानी ?
हथनी का दूध पीना चाहती थी छोटी बच्ची, पकड़ लिया थन, बोली- दूध दो.. देखें फिर क्या हुआ – Video
Bajaj Allianz की पॉलिसी आपके पास भी है? इन 15,000 से ज्यादा अस्पतालों में नहीं मिलेगा इलाज का मौका, ये है कारण
गेम ओवर: IPL से लेकर इन बड़े इवेंट्स तक, ऑनलाइन गेमिंग बैन से ऐसे साफ हो जाएंगे 4500 करोड़ रुपए
क्या TikTok की भारत में हो गई वापसी? भारत सरकार की तरफ से आया ये बयान