चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने शनिवार और रविवार को दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर पूरे जिले में दबिश देकर कुल 241 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही इस दौरान 11 आपराधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें आबकारी अधिनियम के दो, आर्म्स एक्ट के चार और जुआ अधिनियम के तीन मामले शामिल हैं।
अभियान की पूरी योजना, 497 स्थानों पर की गई दबिश
यह अभियान जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर चलाया गया। इसका उद्देश्य वांछित आरोपियों की धरपकड़, उन्हें गिरफ्तार करना और जिले में पुलिस की मौजूदगी (एरिया डोमिनेशन) का असर दिखाना था। इसके लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलाकर 145 विशेष टीमें बनाई गई। इन टीमों ने 497 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी।
622 पुलिसकर्मी शामिल रहे, कई इलाकों से की गई गिरफ्तारियां
अभियान में कुल 622 पुलिसकर्मी शामिल रहे। चित्तौड़गढ़ शहर, ग्रामीण क्षेत्र, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा और भदेसर क्षेत्र में एक साथ कार्रवाई की। इन क्षेत्रों के सभी थानाधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस लाइन से जवानों ने मिलकर अभियान को सफल बनाया।
निम्बाहेड़ा से सबसे ज्यादा आरोपी गिरफ्तार
इस विशेष अभियान में पुलिस ने विभिन्न अपराधों में वांछित कुल 241 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें गंभीर अपराधों में वांछित 24 आरोपी, 112 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, फरार और गिरफ्तारी वारंटी, अन्य अपराधों में वांछित 105 आरोपी शामिल हैं। सबसे ज्यादा 49 गिरफ्तारियां निम्बाहेड़ा क्षेत्र में की गई। इस अभियान के दौरान बिजयपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2000 लीटर वॉश (कच्ची शराब बनाने का कच्चा माल) नष्ट किया।
You may also like
राजस्थान की नंदिनी गुप्ता कौन हैं? जो मिस वर्ल्ड में अपनी मासूमियत और दिलकश अंदाज से जीत रही हर किसी का दिल, पढ़े पूरी रिपोर्ट
VIDEO: ब्राजील एयरपोर्ट पर कहर बनकर विमान पर गिरी आकाशीय बिजली, अद्भुत दृश्य देखकर रह जाएंगे हैरान..
अंबानी परिवार 27 मंजिला बंगले Antilia में हैं इतनी लिफ्ट और हेलीपैड, जानें 15000 करोड़ रुपये के घर में और क्या क्या है सुविधाएं
IPL 2025, Qualifier-1: पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? जानिए यहां
सिर्फ 5 दिन दूध में मिलाकर करें इस चीज का सेवन, कमजोरी हो जाएगी हमेशा के लिए जड़ से खत्म