भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद का असर पर्यटन क्षेत्र पर भी पड़ रहा है। हालांकि दोनों देशों के बीच चल रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों का असर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन पर नहीं पड़ रहा है, लेकिन घरेलू पर्यटन क्षेत्र पर इसका असर पड़ रहा है। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने जब पाकिस्तान पर हवाई हमला किया था, तब से दोनों के बीच मिसाइल हमले हो रहे हैं। मई-जून में स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण अधिकतर लोगों ने पहले से ही घूमने का प्लान बना लिया था, लेकिन अब संभावित युद्ध की आशंका के कारण अधिकतर लोग अपने टूर कैंसिल कर रहे हैं। टूर ऑपरेटरों ने बताया कि अधिकतर लोगों ने टूर टाल दिया है।
'पहले जान, फिर जहान' की सोच पर अमल
जोधपुर ट्रैवल्स कंपनी की संचालक गुंजन माथुर ने बताया, पिछले तीन दिनों में करीब 60 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। लोग कह रहे हैं कि अभी माहौल ठीक नहीं है, बच्चों और बुजुर्गों के साथ यात्रा करना जोखिम भरा लग रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पास दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु से आने वाले पर्यटकों की कई बुकिंग थी। जो अब घटकर एक रह गई है। एक-एक करके सभी कैंसिल हो रही हैं। देश के लिए सब कुछ कुर्बान
स्थानीय निवासी प्रकाश गौड़ ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि देश के मौजूदा हालात, पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव, ऑपरेशन सिंदूर जो चल रहा है, उसे देखते हुए क्या मैंने अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने का फैसला या योजना बनाई थी? मैंने इसे छोटा कर दिया। क्योंकि देश का हित सर्वोपरि है, हमें अपने देश के लिए सब कुछ कुर्बान करना है क्योंकि हमारे सैनिक जो सीमा पर खड़े हैं, वे न दिन देखते हैं और न ही रात, न ही वे अपने अलावा किसी के बारे में सोचते हैं, तो हम कैसे सोच सकते हैं? इसलिए मैंने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
घरेलू पर्यटन को लगा झटका
पिछले कुछ सालों में घरेलू पर्यटन में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब एक बार फिर युद्ध जैसे हालात ने होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को चिंता में डाल दिया है। खासकर इसका सीधा असर छोटे गेस्ट हाउस और होमस्टे संचालकों पर पड़ रहा है जो सीजन में होने वाली कमाई पर निर्भर रहते हैं।
You may also like
India-Pak ceasefire: If Pakistan continues to escalate...
बिहार : राष्ट्रसेवा में शहीद मोहम्मद इम्तियाज हुए सुपुर्द-ए-खाक, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
पीएम मोदी बोले, 'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'
2024 में चीन की राष्ट्रीय शरदकालीन अनाज खरीद की कुल मात्रा 34.5 करोड़ टन पहुंची
ब्राजील फुटबॉल टीम के हेड कोच बने कार्लो एंसेलोटी