मानसून सीजन अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन उत्तर पश्चिम रेलवे दिसंबर-फरवरी में कोहरे को लेकर चिंतित है। इसी वजह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे कम करने और कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि यह व्यवस्था 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरुवार-शनिवार) ट्रेन के 26 फेरे रद्द कर दिए गए हैं। यह ट्रेन 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25, 27 दिसंबर, 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 29, 31 जनवरी और 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 और 28 फरवरी को नहीं चलेगी। इसी प्रकार, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्रवार-रविवार) ट्रेन के 26 फेरे इन तिथियों पर रद्द रहेंगे।
इसी प्रकार, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (दैनिक) के 39 फेरे भी रद्द कर दिए गए हैं। यह ट्रेन 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 दिसंबर, 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29, 31 जनवरी और 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 और 28 फरवरी को नहीं चलेगी। वहीं, इस दौरान सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 39 फेरे भी रद्द रहेंगे। इसके अलावा, प्रतिदिन चलने वाली डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस के भी दिसंबर से फरवरी तक हर शनिवार को कुल 13 फेरे रद्द रहेंगे। लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हर मंगलवार को रद्द रहेगी।
रेलवे ने कहा है कि कोहरे के मौसम में दृश्यता काफी कम हो जाती है, जिससे ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही प्रभावित होती है। इसीलिए यह कदम उठाया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
You may also like
India Condemns Israeli Attack on Qatar : संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का हो सम्मान, कतर पर इजरायली अटैक की भारत ने संयुक्त राष्ट्र में की निंदा
बड़े भाई की तरह पंजाब और हरियाणा नहीं कर रहे सहयोग' CM सुक्खू ने जताई नाराजगी? जानिए पूरा माजरा
कभी भूखे पेट सोते थे` ये एक्टर्स कोई बेचता था अखबार तो कोई बना बस कंडक्टर
मदर डेयरी ने डेयरी उत्पादों की कीमतों में की कटौती, नए GST दरों का लाभ
अगर सड़क पर दिखे ये` 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ