नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद को लेकर शुरू हुआ विवाद अब चरम पर है, एडहॉक कमेटी के संयोजक और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी ने डीसीए अध्यक्ष धनंजय सिंह खिमसर को नोटिस जारी कर दो जगह अध्यक्ष पद पर काबिज होने को लेकर जवाब मांगा है, अब इस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है, इस बीच धनंजय सिंह ने नोटिस का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया है।
क्या है आरसीए चुनाव का मामला?
राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर के बेटे धनंजय सिंह के जोधपुर क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनने के बाद इन चुनावों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें धनंजय सिंह पर नागौर और जोधपुर क्रिकेट संघ के एक साथ अध्यक्ष पद पर काम करने का आरोप लगा था, जो असंवैधानिक है, जिसके चलते पूरा मामला गरमा गया।
मैंने मार्च में ही इस्तीफा दे दिया था- धनंजय
धनंजय सिंह ने कहा कि उन्होंने मार्च में ही नागौर क्रिकेट संघ के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उन्होंने जोधपुर से क्रिकेट संघ का चुनाव लड़ा था। जिसमें वे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीते थे, जबकि आरसीए का कहना है कि हमें नागौर से धनंजय सिंह का इस्तीफा अभी तक नहीं मिला है। इसलिए उनका दोनों जगह अध्यक्ष होना संविधान के खिलाफ है।
आरसीए ने इस्तीफे का सबूत मांगा
आरसीए की एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने धनंजय सिंह को नोटिस जारी कर आज शाम तक जवाब देने को कहा था, जिसके जवाब में आज धनंजय सिंह ने पूरे मामले को गलत बताते हुए किसी भी तरह के नोटिस का जवाब देने से इनकार कर दिया है। आरसीए सचिव राजेंद्र नांदू ने धनंजय सिंह से किसी भी तरह का इस्तीफा मिलने से इनकार किया है।
You may also like
राजस्थान में तस्करों का पर्दाफाश! पाकिस्तान से लाई गई करोड़ों की हीरोइन और 7 पिस्तौल जब्त, जाने पूरा मामला
उदयपुर सिटी पैलेस के रहस्यमयी तहखानों में छिपे है कई डरावने राज़, वीडियो में देखे किले की अनकही कहानी
BILLIONAIRE8EXCHANGE: Transforming Business Automation for Growth
अमिताभ बच्चन के माता-पिता का बॉलीवुड में योगदान
पाकिस्तान में सियासी घमासान: शहबाज़ सरकार की स्थिरता पर सवालिया निशान