पाली में किसानों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया। किसान संघर्ष समिति की ओर से बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना दिया। किसानों ने बताया कि राजस्व गांव चक नंबर 1 बेवता क्षेत्र में राजस्व कर्मचारियों ने नहर किस्म की कृषि भूमि व द्वितीय भूमि के बीच 40 गुणा 30 फीट चौड़ा रास्ता बना दिया था, जो राजस्व रिकॉर्ड में नहीं था, लेकिन भू-माफियाओं के दबाव में रास्ता दे दिया गया। धरने पर बैठे लोगों को कई किसान नेताओं ने संबोधित किया।
क्या कहा किसान नेताओं ने?
किसान नेता गिरधारी सिंह मंडली ने कहा- पाली जिले के राजस्व गांव चक नंबर 1 बेवता क्षेत्र में नहर किस्म की कृषि भूमि व द्वितीय भूमि के बीच राजस्व रिकॉर्ड में कोई रास्ता नहीं था। न ही मौके पर ऐसा कोई रास्ता था। बेवता क्षेत्र की कृषि भूमि हेमावास बांध की नहर कमांड भूमि है।
ऐसे में कुछ राजस्व कर्मचारियों ने भूमाफियाओं के दबाव में आकर इन खेतों में सिंचाई नहर (नाला/नहर) की जमीन पर रास्ता दे दिया। यह सत्ता का दुरुपयोग है। बिना किसी तथ्य व भौतिक स्थिति की जांच किए सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिए आवासीय नक्शा जारी कर दिया गया। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
You may also like
भारत क्या करने वाला है? सीजफायर के ऐलान के बाद भी पाकिस्तान डरा हुआ है
चम्बल नदी को मिला है इतिहास का सबसे भयानक श्राप जो आज भी है जिन्दा, वीडियो में जाने क्यों इसमें स्नान को माना जाता है पाप ?
लिवर में फैट जमा करती हैं 3 ड्रिंक्स, हार्वर्ड डॉक्टर ने लोगों दी चेतावनी- नहीं सुधरे तो ट्रांसप्लांट के लिए रहें तैयार
इंग्लैंड के दौरे के लिए इंडिया ए टीम की हुई घोषणा, इन्हें मिला मौका...
राजस्थान में बेखौफ बदमाश, 70 साल के बुजुर्ग पर चढ़ा दी कार, CCTV देख कांप जाएगी आपकी भी रूह