चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने चिकित्सकीय लहजे में सरकार के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग को जोरदार इंजेक्शन दिया है। इसके तहत राजस्थान पोर्टल पर पारदर्शी तरीके से 23 हजार पदों पर भर्तियां की गई हैं। जल्द ही 20 हजार और पदों पर भर्ती की जाएगी। करीब 50 हजार नियुक्तियों से युवाओं को रोजगार मिलेगा। भर्तियों में हमारा विभाग नंबर वन है। उन्होंने यह बात शुक्रवार को अजमेर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन ब्लॉक के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में कही।
चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के 90 फीसदी पदों पर भर्ती करेगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार का नाम लिए बिना कहा कि पहले 50 फीसदी पदों पर भी भर्ती नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि विभाग गर्मी से राहत के लिए समर कंटीजेंसी प्लान पर काम कर रहा है। वे वीसी के जरिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अस्पतालों में लू से बचाव के लिए एसी, कूलर, आइस बॉक्स आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस पर पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीट के सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि हमारी सरकार आने के बाद हमने क्या किया है। कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए कार्यों का श्रेय लेने के सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी सरकार के कार्यों का उद्घाटन भी कांग्रेस सरकार बनने के बाद हुआ, ऐसी टिप्पणियां बेकार हैं।
विधानसभा अध्यक्ष व चिकित्सा मंत्री ने मेडिसिन ब्लॉक का किया उद्घाटन
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 37.7 करोड़ रुपए की लागत से बने मेडिसिन ब्लॉक का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी मौजूद रहे।
You may also like
लगातार हार के बावजूद सीएसके के लिए धोनी इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं?
यूएई में भारतीय वायुसेना करेगी युद्धाभ्यास; जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका भी होंगे शामिल
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें. वरना हो जाएंगे कंगाल. घर की सुख-शांति भी छीन जाएगी ∘∘
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 157 पर रोका
लोनावला ट्रिप के लिए सोहा अली तैयार, बताया बेटी इनाया की 'पैक' लिस्ट में क्या-क्या है