Next Story
Newszop

5 करोड़ की 10 बीघा सरकारी भूमि को जेडीए ने करवाया अतिक्रमण मुक्त

Send Push
image

जयपुर । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को उदयपुरिया में 10 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। इसके अलावा 4 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया है।

जेडीए महानिरीक्षक पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि जोन-14 में स्थित नरहरपुरा, उदयपुरिया में करीब 10 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से सीमेन्ट के पिल्लर, पत्थर की पट्टियां गाड़कर, तारबंदी कर, कांटों की झाडियां लगाकर, पशुओं का बाडा बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।

जोन-14 स्थित शिवदासपुरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘अरिहन्त एन्कलेव‘‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी की सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

जोन-08 में अवस्थित रीको कांटें से डिग्गी मालपुरा रोड तक सेक्टर रोड में आ रहे करीब 5 किमी तक एरिया में अस्थाई को हटाया गया।

Loving Newspoint? Download the app now