Next Story
Newszop

उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल काे भारी नुकसान

Send Push
image

उत्तरकाशी । जिले में आये दिनों दोपहर बाद हो बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि ने काश्तकारों की खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया है।

बीते रविवार को दोपहर बाद यमुनाघाटी में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। पुरोला,बड़कोट यमुनोत्री क्षेत्र में बारिश, आंधी और ओले गिरने से नौगांव सेवरी क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि होने से बागवानी एवं नगदी फसलें बर्बाद हो गई। सबसे अधिक नुकसान सेब के बागवानों का हुआ है। सप्ताह भर बाद शनिवार को नौगांव प्रखंड के अंतर्गत सरनौल क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई जिसे किसानों की गेहूं की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है।

उधर भाटिया गांव के रानी बाग, बूतोगरी, सौंदाडी, नाशूका आदि तोकों में भी बीते रविवार दोपहर जमकर ओलावृष्टि होने से सेब, गेहूं, टमाटर आदि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों में मायूसी छा गई। वहीं प्रगतिशील काश्तकार आजाद डिमरी ने बताया कि भाटिया गांव के आसपास क्षेत्रों में पौने घंटे तक हुई ओलावृष्टि से बागवानी एवं नगदी फसलों को नुक्सान पहुंचाया है। वहीं सरनौल गांव के काश्तकार रणवीर सिंह राणा, पूर्व सैनिक ज्ञानेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भारी ओलावृष्टि से काश्तकारों का भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने शासन -प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग उठाई है।

Loving Newspoint? Download the app now