बिहार : राजधानी पटना से पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार फर्जी आईपीएस फुलवारी शरीफ का रहने वाला है, जिसका नाम असलम अहमद है. आरोपी खुद को एडीजी रैंक का अधिकारी बताकर लोगों के साथ ठगी करता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक उसने कितने लोगों से ठगी की है. दरअसल, फुलवारी शरीफ थाने में एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि एक व्यक्ति असलम अहमद जो अपने आप को एडीजी रैंक का अधिकारी बताकर सरकारी कर्मचारियों को धौंस जमाकर ठगी करता था. ज़्यादातर इसके ठगी के शिकार सरकारी अमीन होते थे. ये लोगों से फोन और ईमेल के जरिए पैसे की डिमांड करता था. साथ ही अपने आप को पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड एडीजी बताता था.
पुलिस ने आरोपी असलम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास एक मोबाइल फोन जब्त किया है. आरोपी के WhatsApp डीपी पर आईपीएस का लोगो लगा है. इसी WhatsApp के जरिए आरोपी मैसेज-कॉल करके लोगों को ठगता था. सिटी एसपी वेस्ट, भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खुद को पुलिस मुख्यालय में पोस्टिंग वाला आईपीएस बताकर ठगी करता था. उसके निशाने पर अधिकतर सरकारी कर्मचारी होते थे. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
You may also like
भाभी को हुआ प्यार,` देवर से बोली- बाबू इनको मार दोगे क्या? ले लो 50 हजार, फिर पति मिला…
इन 6 लोगों के` लिए औषघी से कम नहीं है बड़ी दूधी घास का सेवन जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका..
चुटकी भर नमक है` चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति जानिए कैसे? क्लिक करके जाने पूरी खबर
बच्चे की शरारत: स्मार्टफोन से 1.4 लाख का सामान ऑर्डर
बेटी ने देख लिया` मां का अश्लील VIDEO, क्राइम पेट्रोल देख सीखी बचने के तरीके, फिर दृश्यम देख पति का…