
मुंबई। 'मुंबई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा' द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार, 13 सितंबर 2025 को किया गया है। यह कार्यक्रम सांताक्रुज़ पूर्व स्थित नजमा हेपतुल्ला वेलफेयर हॉल में शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित होगा। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात विद्वान डॉ. विपिनचंद्र मेहता करेंगे।
संस्था के मंत्री और संचालक बृजेश तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर हिंदी पत्रकारिता, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, शिक्षा और साहित्य में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विद्वानों को सम्मानित किया जाएगा। 'स्व. कांतिलाल जोशी स्मृति सम्मान' गुजरात प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा के मंत्री-संचालक शरद अरविंद जोशी को प्रदान किया जाएगा। वहीं,अखिल भारतीय हिंदी सेवी सम्मान से 'यशोभूमि' के संपादक श्रीनारायण तिवारी, टीवी-9 भारतवर्ष के महाराष्ट्र ब्यूरोचीफ जयप्रकाश सिंह, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं साहित्यकार दिनेश भट्ट और सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं साहित्यकार प्रो. दयानंद तिवारी को सम्मानित किया जाएगा। यह संस्था विगत 25 वर्षों से 'हिंदी दिवस' जैसे आयोजनों के माध्यम से हिंदी सेवी सम्मान और हिंदी के प्रचार-प्रसार का कार्य करती आ रही है।
कार्यक्रम के संयोजक संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. महेंद्र मिश्र ने सभी गणमान्य नागरिकों, विद्वानों और हिंदीप्रेमियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर पधारकर कार्यक्रम की गरिमा और सफलता में अपनी सहभागिता अवश्य दर्शाएं।
You may also like
मजेदार जोक्स: पापा, आप इतने शांत क्यों रहते हो?
10 ऐसी सब्जियाँ जो` किसी दवाईयों से कम नही, इनके सेवन से दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे
मजेदार जोक्स: आलस किसे कहते हैं?
राजस्थान सरकार का बड़ा कदम! दिवाली से पहले राजस्थान के इस जिले में बनेंगी 14 नयी सड़कें, यातायात में होगा सुधार
एक टूथब्रश को कितने` दिनों तक इस्तेमाल करना चाहिए? जाने इसे बदलने का सही समय