
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के चारधाम में से एक गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व के दिन यानी 22 अक्टूबर का विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद गंगा जी की भोग मूर्ति को डोली यात्रा के साथ मुखबा के लिए रवाना होती है। इसके अलावा यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त 2 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन एक बैठक में निकाला जाएगा।
श्री गंगोत्री पंच मंदिर समिति के सचिव ने सोमवार को बताया कि इस साल गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट के दिन यानी 22 अक्टूबर को प्रात: 11:36 मिनट अभिजीत मुहूर्त पर बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद मां गंगा की भोग मूर्ति डोली में बैठाकर शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि उस दिन गंगाजी की उत्सव डोली चंडी देवी मंदिर में रात्रि प्रवास करेगी?। इसके बाद अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को मां गंगा की मूर्ति मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान की जाएगी।
You may also like
एनडीआरएफ के लिए आईआईटी ने विकसित किया सुदृढ़ और विश्वसनीय बोरवेल बचाव प्रणाली
ग्रेटर नोएडा: बहन से मिलने आए युवा डॉक्टर ने 21वीं मंजिल से कूदकर दी जान
राजभाषा पखवाड़ा के तहत आयाेजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी हुएं पुरस्कृत
तलाक का दर्दनाक सफर और खाली होता बैंक अकाउंट... जब सैलरी का 38% हिस्सा गुजारा-भत्ते में चला जाए तो क्या करें?
अक्टूबर में बैंक जाने का प्लान है? रुकिए! घर से निकलने से पहले छुट्टियों की यह लंबी लिस्ट जरूर देख लें