पटना। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार विधान सभा चुनाव में गरजेंगे। मुख्यमंत्री बिहार में दो जनसभाएं करेंगे। पहली जनसभा पटना के दानापुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राम कृपाल यादव के समर्थन में होगी। वहीं, दूसरी जनसभा सहरसा विधान सभा क्षेत्र में होगी। यहां पर भाजपा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन के समर्थन में मुख्यमंत्री मतदाताओं से वोट मांगेंगे।
बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री 20 से अधिक चुनावी रैलियां करेंगे। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को देखते हुए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी प्रदेश में सबसे अधिक उनकी रैलियां व जनसभाओं के लिए समय मांग रहे हैं।
योगी जनता के बीच कानून-व्यवस्था, विकास और हिंदुत्व की राजनीति के प्रतीक माने जाते हैं। उनके भाषणों में ऊर्जा और आक्रामकता होती है, जो कार्यकर्ताओं में जोश भरती है। पार्टी को उम्मीद है कि योगी की मौजूदगी से मतदाताओं में बड़ा संदेश जाएगा और चुनाव में उसे मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री की जनसभाओं की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। वह गुरुवार सुबह 10 बजे अपने सरकारी आवास से अमौसी एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे। इसके बाद 10:25 बजे वह पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
दिन में 11:25 बजे पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से सीधे जनसभा स्थल पहुंचेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित कर जनता से वोट मागेंगे। इसके बाद दोपहर 1:40 बजे मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से सहरसा पहुंचेंगे। यहां योगी डा. आलोक रंजन के पक्ष में चुनावी माहौल बनाएंगे।
उप मुख्यमंत्री व बिहार के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य भी गुरुवार को बिहार में रहेंगे। वह झंझारपुर व खजौली विधान सभा क्षेत्र में आयोजित नामांकन सभा में शामिल होंगे।
You may also like
Trump के रूस से तेल की खरीद रोकने के दावे को लेकर भारत का बड़ा बयान, कहा-हमारी प्राथमिकता देशवासियों का...
Diwali Kab Hai : इस साल दिवाली कब है? जानें लक्ष्मी पूजन की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
एफएसएसएआई का नया आदेश जारी, किसी भी ब्रांड नाम में 'ओआरएस' शब्द का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित
मेट्रो में तीन साल बाद युवक को अचानक दिखी एक्स गर्लफ्रेंड, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...
Box Office: बस 3 दिन और... 'कांतारा चैप्टर 1' बनाएगी दो नए रिकॉर्ड, 14वें दिन 'सनी संस्कारी...' को लगा झटका