
पौड़ी गढ़वाल । खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आने के चलते मंडल मुख्यालय में बीते शनिवार की शाम से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। रविवार की सुबह करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
बीते शनिवार को खराब मौसम व बारिश के चलते करीब शाम 4 बजे 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में खंडाह के पास तकनीकी दिक्कत आ गई। बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन में जुट गए। करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।
विद्युत विभाग के पौड़ी के जेई गौतम सालियान ने बताया कि खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आ गई थी। बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुट गए। लाइन ठीक करने बाद करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
You may also like
शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को पूरे गांव में नंगा कर घुमाया▫ ˠ
दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने जा रहा था दूल्हा, तभी एक महिला ने आकर सब कर डाला चौपट▫ ˠ
विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास न लेने के लिए अब कैफ ने की रिक्वेस्ट, कही ये बात...
Video: मुस्लिम महिला का हलाला को लेकर छलका दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बनना पड़ा ˠ
मणिपुर में दो महीने में लोकप्रिय सरकार बनेगी : भाजपा सांसद