Next Story
Newszop

भागलपुर में फौजियों के गांव के रूप में प्रसिद्ध है कोयली खुटाहा

Send Push
image

भागलपुर । जिले के जगदीशपुर प्रखंड स्थित कोयली खुटाहा गाँव फ़ौजियों के गाँव के रूप में जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि शुरूआती दौर मे छबिलाल यादव ने जबरन इस गांव के 100 युवकों को फ़ौज में भर्ती करवाया था।

इससे उनके परिवार के लोगों की ज़िन्दगी संवर गई। आज इस गाँव के 1500 से अधिक युवा फ़ौजी बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। आज छबि लाल यादव 90 साल के हो गए है। पर आज भी उनमें देश के लिए मर मिटने की जज्बा वही है।

उनका कहना है की उनके पहल के बाद ही इस गांव के लोग फ़ौज मे जाना शुरू किये और आज खुटाहा गांव फ़ौजीयों का गांव कहलाता है। उन्हें गर्व है कि उन्होंने अपनी जवानी देश के सेवा में लगाया। पाकिस्तान के द्वारा किये गए पहलगाम हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा की भारत सरकार पाकिस्तान को इसका जवाब दे और आतंकवाद जड़ से खत्म करे। वहीँ 1971 की लड़ाई लड़े रिटायर्ड फ़ौजी शेखर यादव ने बताया की जिस तरह 1971 में हमलोगों ने पाकिस्तान को जवाब दिए थे। उसी तरह आज के फ़ौजी भी उनको जवाब दें और आतंकवाद जड़ से खत्म करे।

Loving Newspoint? Download the app now