Next Story
Newszop

मंदसौर पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Send Push
image

मंदसौर। थाना कोतवाली पुलिस ने 29 मार्च को नगर के तेलिया तालाब पर 05 मई को दशरथ नगर मे हुई चेन स्नेचिंग की घटना का पता लगाने में सफलता प्राप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को एक सोने की चेन भी बरामद हुई है। शहर कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 29 मार्च को एक महिला थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब पर बैठी हुई थी जो एक अज्ञात व्यक्ति पीछे से आया ओर चेन झपटकर भाग गया। वही इसी प्रकार की एक अन्य घटना 05 मई को घटना स्थल दशरथ नगर वार्ड क्र.06 माली कालोनी मंदसौर को घटित हुई जिसमे की दशरथ नगर निवासी एक महिला जो अपने घर के बाहर टहल रही थी । इस दौरान एक लाल, नीले रंग की मोटर साईकिल रेकी करते सामने से आयी व बाद आकर पीछे से महिला के गले से चेन झपट कर फरार हो गये। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक किये
राठौर ने बताया कि उक्त अपराध में सीसीटीवी फुटेज मे दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिनकी पहचान हेतु थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पृथक पृथक पांच पुलिस टीमें बनाकर मंदसौर शहर के सीसीटीवी केमरे फुटेज व मदंसौर से नीमच की ओर जाने वाले सीसीटीवी केमरे फुटेज व सायबर सेल के सहयोग से तकनिकी जानकारी प्राप्त की। उक्त घटना मे मंदसौर, नीमच, नयागॉव, निम्बाहेंडा तथा महू नीमच हाईवे के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चेक किया जाकर घटना कारित करने वाले आरोपियो का पता लगाने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की।


पारदी गैंग ने दिया था घटना को अंजाम
राठौर ने बताया कि पारदी गेंग के आरोपी जो की वर्तमान मे औरंगाबाद महाराष्ट के डेरे मे निवास कर रहे है और नीमच के पारदी डेरे के आरोपियो के द्वारा संयुक्त रुप से दोनों घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना मे वर्तमान में दो आरोपियो को राउंड अप किया जाकर वैधानिक कार्यवाही कर एक आरोपी का तीन दिवस का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। इसमे अन्य आरोपियो के बढने की संभावना है। पुलिस ने मामले में बब्बन उर्फ बबलु पिता मोहन चौहान जाति पारदी उम्र 28 साल निवासी शनिदेव गांव थाना ईरगाव जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र और सोनी पिता ज्ञान सिह पंवार जाति पारदी उम्र 39 साल निवासी नगर पालिका के पास चोकन्ना बालाजी के पास नीमच को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सिम्भा पिता नंदु पंवार निवासी हड्डी मील, जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र फरारा है।

Loving Newspoint? Download the app now