उदयपुर। उदयपुर-सलूंबर मेगा हाईवे एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। रविवार दोपहर ओड़ा गांव के समीप रोडवेज बस और कार के बीच हुई भीषण भिड़ंत में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार आगामी 20 अप्रैल को अपने ही परिवार में होने वाले विवाह की खरीदारी के लिए उदयपुर आया था। घर में जहां शादी की रौनक होनी थी, वहां अब गम का सन्नाटा छा गया है।जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले के आसपुर क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी राजेन्द्र सिंह का परिवार विवाह की तैयारियों के सिलसिले में उदयपुर आया हुआ था। बेटे नरेंद्र सिंह की शादी 20 अप्रैल को प्रस्तावित है। इसी सिलसिले में राजेन्द्र सिंह की पत्नी सुशीला कुंवर, बेटे पुष्पराज सिंह और नरेंद्र सिंह तथा पुत्री गिरिराज कुंवर (पत्नी जयपाल सिंह) पड़ले की रस्म के लिए खरीदारी कर उदयपुर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में ओड़ा गांव के पास तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई, ड्राइवर के पास वाली सीट का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। ट्रैक्टर और अन्य साधनों की सहायता से घायलों को निकाला गया। गंभीर रूप से घायल सभी सदस्यों को निजी वाहनों से उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दुर्घटना में सुशीला कुंवर पत्नी राजेन्द्र सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल में उपचाराधीन हैं। हादसे की सूचना जैसे ही खुर्द गांव पहुंची, शादी की खुशियों में डूबा परिवार शोक में डूब गया। विवाह की तैयारियों से सजा घर अब शोक के माहौल में बदल गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि कानाराम मीणा ने बताया कि हादसा तेज गति के कारण हुआ। उन्होंने प्रशासन से मेगा हाईवे पर यातायात नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है, ताकि आए दिन हो रहे ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।
You may also like
14 के उम्र में 300 लड़कियों से कराती थी देह व्यापार, जानिए कैसे हुआ पर्दाफाश ⁃⁃
यदि आप 4 दिनों तक लगातार इसका 1 गिलास पियेंगे तो किडनी लिवर के सभी रोग से मिल जायेगा छुटकारा ⁃⁃
बांके बिहारी मंदिर: फूल बंगला और गर्मी के समय में बदलाव
Vivo X300 Pro 5G: 200MP Camera, Stunning AMOLED Display & Superfast Charging – Everything We Know So Far
इस बुढ़िया के सामने बड़े स्टार्स भी झुकाते हैं सिर, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप ⁃⁃