मुंबई। विरार में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की टैंकर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया, बाद में पुलिस ने लोगों समझाकर मामला शांत किया। इस घटना की जांच विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह प्रताप नाइक (55) देवी की मूर्ति लाने के लिए घर निकले थे। हादसे के वक्त वे विरार के हाईवे से गुजर रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया और चालक टैंकर को लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक जमा हो गए और हाईवे जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही विरार पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को फरार टैंकर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिससे यहां नाराज नागरिकों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। इस घटना की गहन छानबीन विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
You may also like
Samsung ने जारी किया One UI 8 का शेड्यूल, जानें आपके फोन को कब मिलेगा Android 16 अपडेट
युवा वनडे : सूर्यवंशी, कुंडू, मल्होत्रा की शानदार पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हराया
Weather Update: मानसून का कहर जारी, IMD ने छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में जारी किया अलर्ट!
मैं किसी से नहीं डरता! और ऑफिस में सो गए साहब तो मच गया बवाल, कांग्रेस बोली-सरकारी दामाद हैं
China Developing Status: महाबली होकर भी 'गरीब' बना हुआ है चीन, इस मुखौटे से भारत को कैसी चुनौती?