
दमोह : जिले के खमरिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बड़े भाई की छोटे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, बिहारी पटेल और उसके छोटे भाई वीरेंद्र के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था.दरअसल, सोमवार सुबह बिहारी पटेल अपने खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनके छोटे भाई वीरेंद्र ने बंदूक से सीधा फायर किया. गोली सीधे बिहारी पटेल के सीने में लगी. गंभीर रूप से घायल बिहारी को तुरंत परिजनों ने दमोह सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बंदूक लिए हुए और फायर करते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच के तहत टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा कर रही है. हत्या के पीछे जमीनी विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है. दमोह जिले में यह घटना एक बार फिर भाई-भाई के बीच चल रहे विवादों के हिंसक रूप को सामने लाती है और इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
You may also like
रात को सोने से पहले खा` लें लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
सदर विधायक ने जिला अस्पताल में नई इंटीग्रेटेड सेंट्रल लैब का किया उद्घाटन
ये मेरा दावा है की आप` हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े
जब गरीब बुढ़िया की मौत के` बाद पढ़ी गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
यूपी मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले डॉक्टर अब गौतम बुद्ध नगर में नहीं कर पाएंगे प्रैक्टिस