
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है। तेज प्रताप को छह साल के लिए पार्टी से निकाला गया है। हाल ही में तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर उनके फेसबुक अकाउंट से शेयर की गई थी। इस तस्वीर में वह एक महिला के साथ नजर आ रहे थे। इसके साथ ही लिखा गया था कि दोनों 12 साल से रिलेशन में हैं। हालांकि, कुछ समय बाद तेज प्रताप ने कहा कि उनका अकाउंट हैक हुआ है और उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने फोटो को भी फेक करार दिया था और कहा था कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है।
लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने की जानकारी देते हुए लिखा "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।"
तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल
शनिवार शाम को तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने साथ लड़की का फोटो शेयर कर एक पोस्ट लिखी थी। इस पर उन्होंने लिखा, 'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं। प्यार भी करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहें हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं? इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं, आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।'
बिहार में इसी साल होने हैं चुनाव
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले लालू के परिवार में यह उथल-पुथल चुनाव में मुद्दा बन सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस घटना का चुनाव पर बड़ा असर पड़ेगा। तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट के बाद उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनकी पुष्टि नहीं की गई। हालांकि, कहा गया कि ये तस्वीरें तेज प्रताप और अनुष्का की हैं। इसके बाद लोगों ने पूछा था कि जब तेज प्रताप अनुष्का के साथ रिलेशन में थे तो उन्होंने ऐश्वर्या का जीवन क्यों खराब किया। इस बीच लालू का तेज प्रताप को पार्टी से निकालना डैमेज कंट्रोल की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
You may also like
Owaisi's big attack on Pakistan: “पीड़ित नहीं, हमलावर है पाकिस्तान, बहरीन में भारत ने दुनिया को बताया था सच”
कैप्टन कूल एमएस धोनी ने बीच मैदान पर खो दिया था आपा! दुबे-पथिराना से इस बात पर हो गए थे नाराज
Indus Water Treaty and the Brahmaputra problem:क्या चीन-पाकिस्तान मिलकर भारत को घेर सकते हैं? जानें विशेषज्ञों की राय
फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल को दी गई भावभीनी विदाई
ट्रंप ने कहा रूस पर और प्रतिबंध लगाएंगे, पुतिन को बताया 'पागल'