अररिया। जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के किसान चौक पर शुक्रवार की देर शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक की दर्दनाक मौत हो गई।एक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो युवक को लेकर ग्रामीण फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे,जहां चिकित्सक ने उन दोनों को भी मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 25 वर्षीय इंजार पिता मो. मुस्तकीम, 24 वर्षीय जासीम पिता मो. मुख्तार एवं 26 वर्षीय साहिल पिता मुबारक है।तीनों निवासी मधुरा वार्ड संख्या 12 थाना जोगबनी थाना क्षेत्र के मधुरा वार्ड संख्या 12 के रहने वाले थे।मृतक तीनों युवक गैरेज मिस्त्री बताया जाता है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक तीनों युवक एक हीं बाइक पर सवार होकर अपने घर मधुरा से गढ़हा चौक स्थित गैरेज जा रहे थे। अचानक किसान चौक के समीप बाइक अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण बाइक सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गया। बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क के किनारे एक पानी के गड्ढे में जा गिरे। बताया जाता है कि एक युवक शाहिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इंजार एवं जासिम को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचते हीं चिकित्सक दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित पुलिस फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन युवक के मौत होने की जानकारी है। उन्होंने बताया कि मृतक के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया है। उन्होंने मामले में अग्रतर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
You may also like
ओडिशा: कपड़ों के बिना मिला 11 साल की बच्ची का शव, आंखें फोड़ीं, शरीर पर गहरे जख्म
नवाज़ की हैट्रिक से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर जीता त्रिकोणीय सीरीज़
क्या 'द बंगाल फाइल्स' दर्शकों को कर पाएगी प्रभावित? जानें फिल्म की कमाई और विवादों के बारे में!
माउंट आबू में मूसलाधार बारिश से हालात खराब, प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबन्ध
राजस्थान में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हालात पर काबू पाने के लिए CM भजनलाल लेंगे हाई लेवल मीटिंग