मुंबई। पुणे जिले के इंदापुर बस स्टैंड पर खड़ी एसटी बस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। इस बस में सवार करीब 50 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। घटना की छानबीन इंदापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बस पुणे से धाराशिव की ओर जा रही थी। चालक ने इस बस को बीती रात करीब 2.10 बजे इंदापुर बस स्टैंड के प्लेटफार्म नंबर 11 पर थोड़ी देर के लिए खड़ा किया था, इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई। आग लगने के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
दमकल विभाग की टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया गया लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्राथमिक अंदाज है कि बस में आग ईंधन रिसाव के कारण लगी होगी, फिलहाल जांच जारी है।
You may also like

छत्तीसगढ़ : 21 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पुनर्वास नीति की तारीफ की

क्या गोविंदा के बेटे यशवर्धन और अहान पांडे की तुलना सही है? टीना आहूजा ने दी प्रतिक्रिया!

क्या आपको पता है 'रा.वन' की कहानी का असली प्रेरणा क्या था? जानें अनुभव सिन्हा की जुबानी!

मां का प्रेमी 'काली गोली' देता, फिर करता गंदा काम, फिर एक दिन…!

ली छ्यांग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ वार्ता की




