
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वावधान में बिलासपुर जिला जूडो संघ द्वारा 25वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता (बालक बालिका) 2025 का आयोजन खेल परिसर सकरी रोड, सरकंडा, बिलासपुर (छ.ग.) में 13 सितम्बर से 14 सितम्बर तक आयोजित कर रहा है। जूडो प्रतियोगिता के लिये बस्तर की टीम आज बुधवार काे रवाना हाे गई है।
प्रदेश संघ के सचिव शंभुराम सोनी ने बताया कि राज्य जूडो संघ नियमित रुप से राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में प्रदेश के 23 जिला जूडो संघों को आमंत्रित किया गया है । प्रतियोगिता में राज्य के पंजीकृत जूड़ो खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग ले सकते हैं। सब जुनियर जूडो प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ी 12 वर्ष से अधिक एवं 15 वर्ष से कम अर्थात् 2011,2012 एवं 2013 मे मध्य जन्म लिए खिलाड़ी पात्र होगे। उसी प्रकार कैडेट खिलाड़ी 15 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम के जूड़ाकाओं जो कि वर्ष 2008, 2009 एवं 2010 के मध्य जन्म लिए हो भाग ले सकते हैं। प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से ही चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने भेजा जाता है।
You may also like
कंधे की चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हुए ऑलराउंडर एरॉन हार्डी
Train Tips- ट्रेन में केवल टिकट ना होने पर ही नहीं, इन कार्यों के लिए भी लग सकता हैं जुर्माना, जानिए इसका नियम
नजर हटते ही उबलकर` गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
Aadhaar Card Update- नया घर खरीदने के बाद आधार कार्ड में एड्रेस बदलना है, जानिए इसका प्रोसेस
License Tips- क्या आप नया ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं, तो ना करें ये गलतियां