
समस्तीपुर। नगर परिषद ताजपुर के सफाईकर्मी रविवार से हड़ताल पर चले गए, जिससे पूरे शहर में सफाई कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। दीपावली पूर्व सफाई को लेकर विशेष तैयारी की जा रही थी, लेकिन अचानक हुई हड़ताल से जगह-जगह कचरे के अंबार लग गए हैं।जानकारी के अनुसार, रविवार को कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी ने सब्जी मंडी स्थित पोखर क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान उनके द्वारा सुपरवाइजर और कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगा। नाराज कर्मियों ने विरोधस्वरूप ठेला और ट्रैक्टर में भरा कचरा नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर फेंक दिया। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, हड़ताल जारी रहेगी। बताया जाता है कि कार्यपालक पदाधिकारी पूर्व में भी ताजपुर नगर परिषद में पदस्थापित रह चुके हैं, और उस समय भी सफाईकर्मियों व वार्ड पार्षदों से विवाद की स्थिति बनी थी।
सफाई एजेंसी के संचालक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद कर्मियों से बातचीत की जा रही है। वहीं स्वच्छता प्रबंधक मिथुन कुमार ने कहा कि हड़ताल समाप्त कराने के लिए संवाद की प्रक्रिया जारी है। दूसरी ओर, कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में कमी मिलने पर कर्मियों को केवल फटकार लगाई गई थी।
You may also like
Surya Ghar Bijli Yojana : सोलर पैनल पर सरकार दे रही ₹50,000 तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
SBI RD Scheme : हर महीने थोड़ी राशि जमा करके बनाएं बड़ा फंड, जानें कैसे
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया था कपड़े उतारना,` लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है
AUS vs IND 2025: विराट कोहली और रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया तैयारियों पर पूर्व दिग्गज ने पूछे तीखे सवाल
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दीपावली पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं